Page Loader
लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होकर उमर अकमल ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होकर उमर अकमल ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Oct 08, 2019
12:16 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में सोमवार को जिस तरह पाकिस्तान टीम की हार का सिलसिला जारी रहा। उसी तरह लंबे वक्त बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले उमर अकमल के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी रहा। पहले टी-20 मैच में गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले उमर अकमल दूसरे टी-20 मैच में भी गोल्डन डक पर पवेलियन लैट गए। इसके साथ ही अकमल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

अनचाहा रिकॉर्ड

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बने अकमल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले उमर अकमल पहले टी-20 में भी इसी तरह आउट हुए थे। इस तरह अकमल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में कुल छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके साथ ही अकमल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड हो गया। वहीं अकमल ने इसके अलावा भी एक और शर्मानक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

खराब प्रदर्शन

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए अकमल

अकमल को दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका के वेनेंदु हसरंगा ने शून्य पर पगबाधा आउट किया। इस तरह अकमल अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए। इसके साथ ही उमर अकमल ने श्रीलंका के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अकमल के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बुरी तरह से फजीहत हो रही है।

टी-20

श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराकर जीती सीरीज़

वनडे सीरीज़ में बुरी तरह से हारने के बाद श्रीलंका ने टी-20 सीरीज़ में कमाल का खेल दिखाया। पहले टी-20 में दुनिया की नंबर वन टीम को बुरी तरह से हराने के बाद दूसरे टी-20 में भी बाज़ी मार ली। इस तरह श्रीलंका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रनों पर सिमट गई।

जानकारी

अहमद शहज़ाद ने भी किया निराश

अकमल के साथ-साथ 16 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले अहमद शहज़ाद ने भी दूसरे टी-20 में खराब प्रदर्शन किया। पहले टी-20 में चार रन पर आउट होने वाले शहजाद दूसरे टी-20 में 16 गेंदो में 13 रन ही बना सके।

ट्विटर पोस्ट

सिर्फ 100 रनों से शतक से चूके उमर अकमल

ट्विटर पोस्ट

लगातार दूसरी बार गेल्डन डक पर आउट हुए उमर अकमल

ट्विटर पोस्ट

इस तरह फैंस ने उमर अकमल का उड़ाया मज़ाक

ट्विटर पोस्ट

मिस्बाह उल हक भी हुए ट्रोल

ट्विटर पोस्ट

आलोचकों के निशाने पर रहे उमर अकमल