पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल की मुसीबतें और बढ़ीं, लग सकता है लाइफटाइम बैन
पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फरवरी में उन्हें निलंबित किया गया था और उनके खिलाफ एंटी करप्शन कोड के तहत जांच चल रही थी। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उमर अकमल पर अपने एंटी करप्शन कोड को दो बार तोड़ने के लिए चार्ज किया है। यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो फिर उन पर लाइफटाइम बैन भी लग सकता है।
आर्टिकल 2.4.4 के मुताबिक हो सकती है अकमल पर कार्यवाही
PCB के आर्टिकल 2.4.4 के मुताबिक, "PCB के विजिलेंस और सिक्योरिटी विभाग को किसी भी खिलाड़ी द्वारा करप्शन के लिए किसी अप्रोच की जानकारी बिना देर किए देने में असफलता।"
सट्टेबाज के संपर्क में थे उमर
उमर अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग शुरु होने से एक दिन पहले ही निलंबित किया गया था। इसके बाद पता चला था कि PSL शुरु होने से चार दिन पहले उमर एक सट्टेबाज के संपर्क में थे। उमर का मोबाईल जब्त कर लिया गया था। उन्होंने फोन पर सट्टेबाज से बात करने की बात कबूल भी की थी। इसके बाद से ही उनके खिलाफ जांच की जा रही थी।
बेगुनाही साबित करने के लिए उमर के पास हैं 14 दिन
लगातार जांच होने के बाद 17 मार्च को उमर को नोटिस भेजा गया था। अब उनके पास अपनी बेेगुनाही साबित करने के लिए 14 दिन का समय है। 31 मार्च तक उन्हें लिखित में नोटिस का जवाब देना होगा।
कुछ इसी तरह 5 साल के लिए बैन हुए थे शरजील खान
2017 PSL के दौरान शरजील खान को स्पॉट-फिक्सिंग के शक में निलंबित किया गया था। इसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया और अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया। PCB की जांच में शरजील को दोषी पाया गया और उन पर 5 साल का बैन लगाया गया था जिसमें से आधा बैन निलंबित था। इस साल PSL में शरजील ने अपना बैन पूरा करने के बाद वापसी की है।
ऐसा रहा है अकमल का इंटरनेशनल करियर
2009 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले उमर अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,003, वनडे में 3,194 और टी-20 में 1,690 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 20 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम आठ अर्धशतक के अलावा टेस्ट में एक शतक छह अर्धशतक हैं। उन्हें पाकिस्तान का भविष्य का बेहतरीन बल्लेबाज माना जा रहा था।