यूरो 2020 की बेस्ट टीम घोषित हुई, इटली के सबसे अधिक पांच खिलाड़ी शामिल
हाल ही में यूरो 2020 टूर्नामेंट समाप्त हुआ है। इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में पहुंचने वाली इटली और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल के किसी भी बड़े टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा की जाती है और अब यूरो की बेस्ट टीम भी घोषित हो गई है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।
फारवर्ड में हैं लुकाकू, चिएसा और स्टर्लिंग
फारवर्ड लाइन में इटली के फेड्रिको चिएसा, बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू और इंग्लैंड के रहीम स्टर्लिंग को जगह मिली है। चिएसा ने इटली के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो गोल दागे। लुकाकू ने पांच मैचों में चार गोल दागे और गोल दागने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। स्टर्लिंग ने भी इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक तीन गोल दागे थे।
मिडफील्ड में हैं ये तीन खिलाड़ी
मिडफील्ड में डेनमार्क के पिएर-एमिले होज्बजर्ग, इटली के जॉर्जीनियो और स्पेन के 18 वर्षीय पेड्री को जगह दी गई है। होज्बबर्ग ने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक तीन असिस्ट किए थे। जॉर्जीनियो ने फाइनल में पेनल्टी मिस की थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम के लिए काफी अहम रहे थे। पेड्री को 'यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। उन्होंने भी काफी अधिक प्रभावित किया था।
डिफेंस में मौजूद हैं इंग्लैंड और इटली के दो-दो खिलाड़ी
डिफेंस में इंग्लैंड के दो और इटली के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इंग्लैंड के राइट बैक खिलाड़ी काइल वाकर और सेंट्रल डिफेंडर हैरी मैग्वायर टीम का हिस्सा हैं। इटली की ओर से सेंट्रल डिफेंडर और फाइनल में बराबरी का गोल करने वाले लियोनार्डो बोनुच्ची के अलावा लेफ्ट बैक स्पिनाजोला को जगह मिली है। चोट के कारण स्पिनाजोला फाइनल मैच में नहीं खेल सके थे।
डोनारुम्मा बने हैं बेस्ट टीम के गोलकीपर
इटली के लिए फाइनल में दमदार प्रदर्शन करने वाले 22 वर्षीय गोलकीपर जियनलुइजी डोनारुम्मा को बेस्ट टीम का गोलकीपर बनाया गया है। शानदार प्रदर्शन के लिए डोनारुम्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था।