चैंपियन्स लीग में नहीं खेल पाएगी मैनचेस्टर सिटी, दो सीजन के लिए लगा बैन
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी फिलहाल काफी मुसीबत में नजर आ रही है।
फाइनेंशियल फेयर प्ले (FFP) नियमों को तोड़ने के कारण सिटी पर यूरोपियन शॉकर गवर्निंग बॉडी ने चैंपियन्स लीग में खेलने के लिए दो सीजन का बैन लगाया है।
इसका मतलब है कि अब 2022 तक सिटी चैंपियन्स लीग में हिस्सा नहीं ले सकेगी। इसके साथ ही क्लब पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
बैन और जुर्माना
बैन के साथ ही सिटी पर लगा भारी जुर्माना
UEFA ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि सिटी ने FFP नियमों को बुरी तरह से तोड़ा है और इसी कारण उन्हें चैंपियन्स लीग से दो सीजनों के लिए बैन किया जाता है।
इसके साथ ही क्लब पर 30 मिलियन यूरो (लगभग दो अरब 32 करोड़ रूपये) का भारी जुर्माना भी लगाया है.
प्रीमियर लीग क्लब का कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दर्ज करेंगे।
चेल्सी
चेल्सी पर लगा था खिलाड़ियों को साइन करने का बैन
पिछले साल फरवरी में फीफा ने प्रीमियर लीग में ही खेलने वाले क्लब चेल्सी पर दो सीजन तक खिलाड़ियों को साइन करने से बैन लगाया था।
क्लब पर यह बैन 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को साइन करने के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ने के लिए लगाया गया था।
हालांकि, CAS में अपील के बाद दिसंबर में चेल्सी पर से यह बैन हटा लिया गया था।
PSG
PSG पर भी गिर सकती है गाज
फ्रांस के टॉप क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) पर भी FFP नियमों को तोड़ने के लिए कार्यवाही हो सकती है।
2017 में जब PSG ने नेमार को 222 मिलियन यूरो की कीमत में खरीदा था तो उन पर FFP नियमों को तोड़ने के काफी आरोप लगे थे।
इसके बाद उन्होंने किलियन एम्बाप्पे को भी 150 मिलियन यूरो से ज़्यादा की कीमत में खरीदा है।
जांच होने पर उनके ऊपर भी कार्यवाही हो सकती है।
नियम
क्या है FFP नियम?
ऐसा देखा जा रहा था कि तमाम क्लब सफलता हासिल करने के लिए अपनी आय से ज़्यादा खर्च करती थीं।
इसी को रोकने के लिए FFP नियम बनाए गए जिसके अंतर्गत क्लब उतना ही पैसा खर्च कर सकती है जितनी उसने कमाई की है।
इस नियम को तोड़ने पर क्लब को यूरोपियन प्रतियोगिता से बाहर किया जाता है और जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा उनके खिताब भी छीने जा सकते हैं।
प्रीमियर लीग
प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर है सिटी
प्रीमियर लीग में इस सीजन पहले स्थान पर मौजूद लिवरपूल से सिटी 22 प्वाइंट पीछे है और उनके टाइटल बचाने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।
पिछले दो सीजनों से लगातार सिटी प्रीमियर लीग का खिताब जीतती आई थी, लेकिन इस सीजन वे संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
इसके अलावा क्लब का प्रदर्शन चैंपियन्स लीग में लगातार निराशाजनक रहा है और यह बैन उनके लिए और भी बुरी खबर लेकर आया है।