
UAE बनाम न्यूजीलैंड: विल यंग ने खेली टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
UAE क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विल यंग ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 46 गेंदों पर 121.74 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 भी जड़ा।
मोहम्मद फराज़ुद्दीन ने उनका विकेट चटकाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह यंग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टी-20 में यह उनके करियर का दूसरा अर्धशतक भी है।
प्रदर्शन
पहले 2 मुकाबलों में नहीं मिला था मौका
सीरीज के पहले दो मुकाबलों में यंग न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में तीसरे मैच में मिले मौके को उन्होंने व्यर्थ नहीं जाने दिया।
यंग ने 28 मार्च, 2021 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। अब तक 14 टी-20 की 13 पारियों में वह 260 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनकी औसत 20 की और स्ट्राइक रेट 102.36 की रही है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक (53) लगाया था।
प्रदर्शन
टेस्ट और वनडे में प्रदर्शन
यंग ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 26.45 की औसत और 43.11 की स्ट्राइक रेट से 582 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन है।
इसके अलावा उन्होंने 15 वनडे की 15 पारियों में 49.33 की औसत और 90.65 की स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 120 रन है।