न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए UAE टीम का ऐलान, वसीम को सौंपी गई कमान
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होगा।
सीरीज के लिए UAE ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद वसीम को टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
UAE की 16 सदस्यीय टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें ऑलराउंडर फराज़ुद्दीन और बाएं हाथ के स्पिनर जश जियानानी शामिल हैं।
टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए UAE टीम
वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले आसिफ खान इस सीरीज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। नेपाल में इस साल की शुरुआत में उन्होंने शतक लगाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए UAE टीम: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अली नसीर, अंश टंडन, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, एथन डिसूजा, फराजुद्दीन, जश जियानानी, जुनैद सिद्दीकी, लवप्रीत सिंह, मोहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, वृत्ति अरविंद और जहूर खान।
ट्विटर पोस्ट
UAE की टीम
Squad ALERT: We unveil the 16 for the #UAEvNZ series.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 16, 2023
Mohammad Waseem to captain.
More details: https://t.co/Vq3aSFqIwx pic.twitter.com/cmYCucYLUb