अब सचिन तेंदुलकर के नाम से जाना जाएगा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का ये स्टैंड
क्या है खबर?
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन पर उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम देकर सम्मानित किया है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के इस स्टेडियम में सोमवार को भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के लिए एक समारोह आयोजित किया, जिसमें इसकी घोषणा की गई।
वेस्ट स्टैंड का नाम अब बदलकर सचिन तेंदुलकर स्टैंड कर दिया गया है।
तेंदुलकर ने इसी मैदान पर साल 1998 में 143 रन की पारी खेली थी।
बयान
सचिन ने इस मौके पर क्या कहा?
स्टैंड के नामकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन ने कहा, "काश मैं वहां होता, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी पूर्व प्रतिबद्धताएं थीं। शारजाह में खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है। वहां मुझे प्यार, स्नेह और समर्थन सब मिला। शारजाह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष स्थल रहा है। डेजर्ट स्टॉर्म मैच की 25वीं वर्षगांठ और मेरे 50वें जन्मदिन पर इस तरह के जश्न के लिए उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।"
सिडनी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने भी दिया सचिन को बड़ा सम्मान
सचिन के नाम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने अपने एक गेट का अनावरण किया। इस मैदान पर उन्होंने 5 टेस्ट में 157 की औसत से 785 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रन रहा है।
ब्रायन लारा ने इस मैदान पर 277 रन की पारी खेली थी। इस पारी को 30 साल पूरे हो गए और उनके नाम से भी एक गेट का अनावरण किया गया।
सचिन ने इस मैदान को भारत के बाहर सबसे पसंदीदा मैदान बताया है।
पारी
जब शारजाह स्टेडियम में आया था सचिन का तूफान
शारजाह स्टेडियम में सचिन की 143 रनों की पारी को 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से जाना जाता है।
25 साल पहले 22 अप्रैल को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 131 गेंदों में ये पारी खेली थी।
इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 285 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि, भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
रेतीले तूफान के कारण मैच को 25 मिनट तक रोकना पड़ा था।
करियर
शानदार रहा है सचिन का अंतरराष्ट्रीय करियर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं।
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* रन रहा है।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 463 मुकाबले खेले हैं और 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन रहा है।