
AFC एशियन कप 2019: कड़े मुकाबले में UAE ने भारत को 2-0 से हराया
क्या है खबर?
UAE में खेली जा रही AFC एशियन कप के छठे दिन ग्रुप A के मुकाबले में मेज़बान UAE ने भारत को कड़े मुकाबले में 2-0 से हरा दिया।
भारत ने मैच की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की, लेकिन पहले हाफ की समाप्ति से चार मिनट पहले UAE ने गोल दागते हुए मुकाबले में बढ़त ले ली।
दूसरे हाफ में एक बार फिर भारत ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन UAE ने एक और गोल दागते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
भारत
भारत ने की आक्रामक शुरुआत
भारत बनाम UAE मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी और दोनों ही टीमों ने मुकाबले की शुरुआत में ही इसे सही साबित भी किया।
हालांकि पहले हाफ में भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और UAE को ज़्यादातर समय बैकफुट पर ही रखा।
मैच के शुरुआती 30 मिनट में ही भारत ने गोल करने के तीन शानदार मौके बनाए, लेकिन उनका शॉट टॉर्गेट को नहीं हिट कर सका।
UAE
पहला हाफ समाप्त होने तक UAE ने ले ली बढ़त
मैच में भारत के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि UAE को टॉर्गेट पर पहला शॉट लेने में 37 मिनट का समय लग गया।
भारतीय डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और उन्होंने काफी कम गलतियां की लेकिन पहला हाफ समाप्त होने से चार मिनट पहले उनसे भारी चूक हुई।
UAE ने लॉन्ग बॉल खेली, जिस पर भारतीय डिफेंस जोड़ी झिंगन और अनस पूरी तरह से चूक गए और UAE ने मैच में बढ़त ले ली।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में दोनों टीमें अनलकी रहीं
दूसरे हाफ की शुरुआत में भारत ने वापसी की भरपूर कोशिश की। जेजे लल्पेख्लुआ को मैदान में भेजा गया, जिन्होंने आते ही अपना प्रभाव दिखाया।
सुनील छेत्री और उदांता सिंह ने शानदार वन टू खेला और उदांता का शॉट लगभग गोल के अंदर जाने के बावजूद बाहर छिटक गया।
दूसरी ओर UAE के कप्तान इस्माइल अल हम्मादी ने भारतीय डिफेंस को भेदते हुए शानदार शॉट लगाया, जो पोल से टकराकर भारतीय गोलकीपर के हाथों में लगता हुए बाहर चला गया।
अंक तालिका
ग्रुप A में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
थाईलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने वाली भारतीय टीम UAE के खिलाफ हार झेलने के बाद ग्रुप A में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं अपना पहला मुकाबला ड्रॉ खेलने वाली UAE दो मैचों में चार अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।
दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ थाईलैंड ग्रुप A में तीसरे तो वहीं दो मुकाबलों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ बहरीन अंतिम स्थान पर है।