दोस्ताना मुकाबले में UAE ने भारतीय फुटबॉल टीम को 6-0 के बड़े अंतर से हराया
भारतीय फुटबॉल टीम को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में 6-0 की करारी हार झेलनी पड़ी है। दोस्ताना मुकाबलों के लिए भारतीय टीम UAE गई हुई है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भारतीय कप्तान सुनील छेत्री टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम को एक करारी हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और किस प्रकार भारतीय टीम को मिली इतनी बड़ी हार।
अली मबखौत ने लगाई हैट्रिक
UAE के स्ट्राइकर अली मबखौत ने हैट्रिक लगाई और पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम को परेशान करते रहे। उन्होंने 12वें मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद 32वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी का भरपूर फायदा लिया और गुरप्रीत सिंह संधू को छकाते हुए अपना और टीम का दूसरा गोल दागा। 60वें मिनट में उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
भारत ने मैच के दौरान किए थे छह बदलाव
भारतीय कोच इगोर स्टिमाक ने पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही एक साथ दो बदलाव किए थे। दूसरे हाफ में 13 मिनट का खेल और हो जाने के बाद उन्होंने फिर एक साथ दो बदलाव किए। इसके बाद 72वें और 80वें मिनट में भी एक-एक बदलाव किए गए। हालांकि, किसी भी बदलाव का फायदा टीम को नहीं मिला और गोल न तो रुके और न ही भारत की ओर से हो सके।
UAE के खिलाड़ियों की तेजी के आगे परेशान हुए भारतीय खिलाड़ी
UAE के खिलाड़ियों की तेजी के आगे भारतीय खिलाड़ी परेशान नजर आए और लगातार उनके गलतियां होती रहीं। विपक्षी टीम ने लगातार बाएं छोर से आक्रमण करना जारी रखा और भारतीय डिफेंडर्स के पास इसका कोई जवाब नहीं दिखा। गुरप्रीत सिंह ने कुछ अच्छे बचाव भी किए वर्ना स्कोरलाइन और भी बड़ी हो सकती थी। अपने बॉक्स के अंदर भारतीय डिफेंडर्स लगातार गलतियां करते रहे और भारत लगातार गोल खाता रहा।
ओमान के खिलाफ भारत ने खेला था ड्रॉ
बीते 25 मार्च को ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने ओमान के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेला था। ओमान की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी और उन्हें इकलौता गोल भी आत्मघाती गोल के रूप में मिला था। नवंबर 2019 के बाद पहली बार मैदान में उतरी भारतीय टीम ने काफी अच्छी वापसी की थी और लगा था कि उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।