रणजी ट्रॉफी 2022: दिल्ली की टीम में चुने गए यश ढुल, इशांत शर्मा बाहर
क्या है खबर?
आगामी 17 फरवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल भी शामिल किए गए हैं।
दूसरी तरफ अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है।
दिल्ली की कमान अनुभवी प्रदीप सांगवान को सौंपी गई है।
आइए दिल्ली की टीम पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप में ऐसा रहा था ढुल का प्रदर्शन
हाल ही में यश ढुल की अगुवाई में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवा अंडर-19 विश्व कप जीता था। उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में चार मैचों में 76.33 की औसत और 85.44 की स्ट्राइक रेट से 229 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था।
यश विश्व कप में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बने थे।
इशांत
इशांत चयन के लिए उपलब्ध नहीं
भारतीय टीम में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच इशांत ने DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली को बताया कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
दरअसल, भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि BCCI अब इशांत को अपनी योजनाओं से बाहर कर रहा है और युवा गेंदबाजों पर निवेश करने की पहल कर रहा है। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी बेंच पर बैठे हुए थे।
जानकारी
रणजी ट्रॉफी के लिए ऐसी है दिल्ली की टीम
प्रदीप सांगवान (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश ढुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ और शिवम शर्मा। रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा और ऋतिक शौकीन।
अन्य खिलाड़ी
सैनी समेत इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
दिल्ली की टीम में नवदीप सैनी भी शामिल किए गए हैं, जो कप्तान सांगवान के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। सैनी इस समय भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में मौजूद हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में नितीश राणा, ध्रुव शौरी और अनुज रावत (विकेटकीपर) जैसे नाम शामिल हैं।
इनके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेल चुके ललित यादव भी टीम का हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिन्होंने 41 बार खिताब जीता है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन वसीम जाफर (12,038) ने बनाए हैं जबकि सर्वाधिक विकेट राजेंदर गोयल (640) ने लिए हैं।