प्रो कबड्डी लीग 2022: पुनेरी पलटन को हराकर यूपी योद्धा ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में परदीप नरवाल के दम पर यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
परदीप ने मैच में तीन सुपर रेड की और इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई।
अब 23 फरवरी को होने वाले पहले सेमीफाइनल में यूपी का सामना पटना पाइरेट्स से होगा।
आज के मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
पहला हॉफ
परदीप के दम पर यूपी ने बनाई बढ़त
मैच की शुरुआत से ही पुनेरी पलटन ने आक्रामक शुरुआत की और लगभग सातवें मिनट में यूपी को ऑलआउट करके 9-1 की बढ़त हासिल कर ली।
यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने पांच पॉइंट्स की सुपर रेड करके टीम को बढ़त में ला दिया।
मैच के 20वें मिनट में यूपी ने पलटन को ऑलआउट कर दिया और पहले हॉफ के बाद स्कोर 25-17 से यूपी के पक्ष में रहा।
पहला एलिमिनेटर
मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा यूपी
यूपी के अनुभवी खिलाड़ियों ने पुनेरी के युवा खिलाड़ियों पर दूसरे हाफ में दबाव बनाया, जिस पर वह सफल भी हुए।
जब मैच में लगभग 10 मिनट का खेल बाकी था तब स्कोर 36-25 से यूपी के पक्ष में था। इसके बाद यूपी ने निरंतर पॉइंट्स लेकर अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
यूपी की टीम ने पलटन को मैच में तीन बार ऑलआउट किया और 42-31 से मैच जीत लिया।
आंकड़े
परदीप ने लिए मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स
मैच में सबसे ज्यादा 18 रेड पॉइंट्स परदीप नरवाल ने हासिल किए। वहीं परदीप के साथी रेडर सुरेंदर गिल आज कुछ कमाल नहीं कर सके।
डिफेंस में यूपी से सुमित सांगवान ने हाई-फाई लगाकर जीत में अहम योगदान दिया।
दूसरी तरफ पुनेरी से असलम ईनामदार ने भी सुपर-10 लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं आकाश शिंदे ने भी रेडिंग में प्रभावित किया और सात पॉइंट्स लिए।
लेखा-जोखा
जबरदस्त रहा है पटना का प्रदर्शन
पटना की टीम ने सीजन-8 में 22 में से 16 मैच जीते जबकि पांच में उन्हें हार मिली है। इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
पटना ने 86 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।
मौजूदा सीजन में पटना से सचिन सबसे सफल रेडर रहे हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 157 रेड पॉइंट्स लिए हैं। वहीं मोहम्मदरेजा शादलू 81 टैकल पॉइंट्स के साथ सबसे सफल डिफेंडर हैं।