प्रो कबड्डी लीग 2019: यू मुंबा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज शाम 07:30 बजे से यू मुंबा (U Mumba) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबा ने अपने पहले मुकाबले में ही तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को मात दी थी। जयपुर के लिए यह इस सीजन का पहला मुकाबला होगा और वे पिछले सीजन की निराशा को भूलना चाहेंगे। पढ़ें इस मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
दीपक हूडा पर रहेगा जयपुर का पूरा भार
जयपुर की टीम में यदि स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो दीपक निवास हूडा को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी नजर नहीं आता है। दीपक ऑलराउंडर हैं, लेकिन रेडिंग में वह ज़्यादा अंक हासिल करते हैं। टीम में स्टार रेडर की गैरमौजूदगी के कारण टीम का पूरा भार दीपक पर ही रहेगा। यदि दीपक रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर जयपुर को फायदा होगा।
कमजोर लग रहा है जयपुर का डिफेंस
कहने को तो जयपुर के पास पवन टी.आर, सुनील सिद्धगवाली, अमित हूडा और संदीप कुमार ढुल जैसे डिफेंडर्स हैं, लेकिन फिर भी टीम का डिफेंस कमजोर लग रहा है। टीम में कोई भी ऐसा डिफेंडर नहीं है जिस पर यह दांव लगाया जा सके कि वह अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखता है। हालांकि, किसी भी खिलाड़ी को कम आंकना गलती होगी और क्या पता कब किस खिलाड़ी का दिन हो और वह शानदार प्रदर्शन कर जाए।
लय में नजर आ रहे हैं मुंबा के खिलाड़ी
यू मुंबा के लिए पहले मैच में कप्तान फजल अत्राचली और सुरेन्दर सिंह ने डिफेंस में शानदार काम किया था। संदीप नरवाल ने भी खुद को दिग्गज ऑलराउंडर साबित किया तो वहीं मुंबा की रेडिंग भी शानदार रही। अभिषेक सिंह ने पहले ही मैच में सुपर टेन लगाया और खुद को टीम का मेन रेडर साबित किया। कुल मिलाकर मुंबा की पूरी टीम लय में नजर आ रही है।
U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: Dream 11 Team
रेडर: अभिषेक सिंह, रोहित बलियान और अजिंक्या पवार। ऑलराउंडर: दीपक निवास हूडा। डिफेंडर: फजल अत्राचली, सुनील सिद्धगवाली और संदीप कुमार ढुल। इस मैच को सोमवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।