प्रो कबड्डी लीग 2019: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हराया, फ्लॉप रहे सिद्धार्थ देसाई
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 31-25 के अंतर से हरा दिया है। मैच की शुरुआत से ही मुंबा ने शानदार खेल दिखाया और पहले हाफ की समाप्ति तक 7 अंकों की बढ़त ले रखी थी। मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन हासिल किया। टाइटंस के लिए भी रजनीश सिंह ने 8 प्वाइंट हासिल किए।
दोनों हाफ में काफी जल्दी ऑलआउट हुई टाइटंस
पहले हाफ के 11वें मिनट तक ही मुंबा ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और टाइटंस को एक बार ऑल आउट कर चुके थे। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुंबा ने अपना शानदार खेल जारी रखा और टाइटंस को वापसी करने का मौका नहीं दिया। मैच के दूसरे हाफ में मिनट का ही खेल हुआ था कि टाइटंस दूसरी बार भी ऑलआउट हो गई।
बुरी तरह फ्लॉप रहे सातवें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सिद्धार्थ
टाइटंस ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ देसाई को इस सीजन सबसे महंगे दाम में खरीदा था, लेकिन पहले मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। सिद्धार्थ पहले 7 रेड में से 5 बार टैकल हुए थे और 9वें रेड में उन्हें बोनस के रूप में पहला अंक प्राप्त हुआ। पूरे मैच में सिद्धार्थ 14 रेड में केवल 5 अंक ही हासिल कर सके।
अभिषेक सिंह ने लगाया मुंबा के लिए सुपर टेन
पिछले सीजन सिद्धार्थ देसाई की परछाई से खुद को निकालने वाले अभिषेक सिंह ने पहले ही मैच में साबित किया कि वह इस सीजन मुंबा के मेन रेडर होंगे। अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया। अभिषेक ने कुल 16 रेड की और केवल 1 ही बार आउट हुए। उन्होंने अपने सभी प्वाइंट टच प्वाइंट के रूप में ही हासिल किए।
मुंबा के डिफेंस में फंसी टाइटंस
फजल अत्राचली जैसे स्टार डिफेंडर की मौजूदगी में मुंबा के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और मैच में 10 टैकल प्वाइंट हासिल किए। कप्तान अत्राचली ने मैच में कुल 6 टैकल किए और उन्होंने 4 प्वाइंट हासिल किए। सुरेन्दर सिंह ने भी 2 टैकल प्वाइंट लिए। ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने मात्र 5 टैकल में ही 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। मुंबा ने शुरु से ही सिद्धार्थ को जमने का मौका नहीं दिया और उन्हें हमेशा निशाने पर रखा।