UAE के दो क्रिकेटर्स पर ICC ने लगाया आठ साल का बैन, जानिए पूरा मामला
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नावीद और बल्लेबाज शाईमन अनवर बट पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आठ साल तक किसी प्रकार की क्रिकेट पर हिस्सा लेने से रोक लगा दी है। 2019 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के दौरान ही इन दो खिलाड़ियों को एंटी करप्शन यूनिट ने निलंबित किया था और तब से मामले की जांच चल रही थी। आइए जानते हैं पूरा मामला।
साथियों और UAE फैंस को दोनों ने दिया धोखा- ICC जनरल मैनजर
ICC जनरल मैनेजर अलेक्स मार्शल ने कहा कि मोहम्मद नावीद और शाईमन अनवर ने UAE को रिप्रजेंट किया है। उन्होंने आगे कहा, "दोनों का इंटरनेशनल करियर काफी बड़ा रहा है और मैच फिक्सर्स के साथ उनका संपर्क रहा। दोनों ने भ्रष्टाचार के इस मामले में सहभाग लेने का निर्णय लिया और इससे उन्होंने अपने साथियों और UAE क्रिकेट के सभी समर्थकों के साथ धोखा किया है। मैं संतुष्ट हूं कि उन पर उचित बैन लगा है।"
अक्टूबर 2019 में सामने आया था मामला
अक्टूबर 2019 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स शुरु होने से ठीक पहले नावीद समेत चार UAE के खिलाड़ियों को फिक्सिंग के आरोप में निलंबित किया गया था। निलंबित किए गए खिलाड़ियों पर आरोप लगे थे कि वे टूर्नामेंट को ही फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे और फिर उन्होंने एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की जांच में भी सहयोग नहीं किया था। पहला वार्मअप मैच खेलने के बाद खिलाड़ी निलंबित हुए थे।
इस साल की शुरुआत में दोषी पाए गए थे दोनों खिलाड़ी
26 जनवरी, 2021 को नावीद और बट को इस मामले में दोषी पाया गया था। दोनों खिलाड़ियों को सुनवाई के बाद दो गलती करने का दोषी पाया गया था। खिलाड़ियों का निलंबन जारी रखा गया था।
इन आर्टिकल्स को तोड़ने के दोषी पाए गए हैं खिलाड़ी
आर्टिकल 2.2.1- टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स 2019 के मैचों के परिणाम, प्रोग्रेस या फिर अन्य किसी चीज को फिक्स करने के लिए जिम्मेदार होना और एग्रीमेंट बना लेना। आर्टिकल 2.4.4- भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त होने के लिए मिले किसी प्रलोभन के बारे में ACU को सही जानकारी नहीं देना। नावीद को टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के अलावा अबु धाबी टी-10 लीग के मैचों के लिए भी इन्हीं आर्टिकल को तोड़ने का दोषी पाया गया है।