Page Loader
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा- केवल 2 टेस्ट शर्मनाक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे 2 टेस्ट मैच (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा- केवल 2 टेस्ट शर्मनाक

Dec 02, 2023
09:29 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सीरीज में सिर्फ 2 टेस्ट को शर्मनाक बताया है। उनका मानना है कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 3-4 टेस्ट होने चाहिए थे।

बयान

यह शर्म की बात है- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "दक्षिण अफ्रीकी दृष्टिकोण से 2 टेस्ट मैच निराशाजनक हैं। भारत में खेलने पर भारत को प्रति सीरीज 3-4 टेस्ट का हिस्सा मिलता है।" डिविलियर्स ने कहा, "यह शर्म की बात है क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच बहुत अच्छी प्रतिद्वंद्विता है और इनका इतिहास भी बहुत अच्छा है। भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका आना पसंद है। 2 टेस्ट क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के साथ न्याय नहीं करते हैं।"

जानकारी

भारत ने जीते 15 टेस्ट

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मैच में जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 10 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेड्यूल की बात करें तो टी-20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगा। दूसरा टी-20 मैच 12 दिसंबर और तीसरा टी-20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। 17 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे क्रिकेट होना है। इसके बाद 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। पहला टेस्ट जहां 26 से 30 दिसंबर को खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा।