विजडन ने घोषित की इस दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, दो भारतीयों को मिली जगह
साल 2019 के साथ ही यह दशक भी खत्म होने वाला है और क्रिकेट जगत इस दशक की बेहतरीन यादों को याद करने में लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कल अपनी इस दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन जारी की थी जिसका कप्तान विराट कोहली को बनाया गया था। अब विजडन ने इस दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन जारी की है जिसमें दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
कुक और वॉर्नर होंगे इस टीम के ओपनर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरह विजडन ने भी अपनी इस दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन में एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। सितंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सर एलिस्टर कुक ने इस दशक में 8,500 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने इस दशक में 7,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को परेशान करने में सक्षम हैं।
संगाकारा, स्मिथ और कोहली होंगे मध्यक्रम के बल्लेबाज
विजडन ने अपनी टीम में मध्यक्रम की जिम्मेदारी श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली को सौंपी है। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्मिथ और कोहली को टीम में शामिल किया था, लेकिन संगाकारा को उनकी टीम में जगह नहीं मिली थी। अगस्त 2015 में ही अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले संगाकारा ने इसस दशक में 5,000 से ज़्यादा रन बनाए थे।
स्टोक्स और डिविलियर्स भी होंगे टीम में शामिल
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को विजडन ने भी अपनी टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी बनाया है। स्टोक्स ने इस दशक में 3,500 से ज़्यादा रन बनाने के अलावा 100 से ज़्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी विजडन ने अपनी टीम में शामिल किया है। मार्च 2018 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले डिविलियर्स ने इस दशक में 5,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल
विजडन ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है। इस टीम के दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और कगीसो रबाडा के साथ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस टीम के इकलौते स्पिन गेंदबाज होंगे। एंडरसन ने इस दशक में 400 से ज़्यादा जबकि अश्विन ने 350 से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं।