
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया पहला टी-20 बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा और फिर यह रद्द करना पड़ा था।
युवा इंग्लिश बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 42 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पहले टी-20 में केवल 16.1 ओवर्स का ही खेल हो सका था।
आज उसी मैदान पर दूसरा टी-20 खेला जाना है। पढ़ें दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, टीवी इंफो और ड्रीम इलेवन।
टॉम बैंटन
एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे बैंटन
पहले टी-20 में पहले ओवर में विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड के लिए बैंटन ने एक छोर से स्कोर को आगे बढ़ाते रहने का काम किया था।
भले ही उन्होंने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान के खिलाफ लंबे शॉट्स लगाए।
इयोन मोर्गन दूसरे टी-20 के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे और एक बार फिर सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
पाकिस्तान
तेज गेंदबाजी आक्रमण करेगी पाकिस्तान की अगुवाई
यह काफी सोचने वाली बात है कि पहले टी-20 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हारिस रौफ को कोई विकेट नहीं मिला था।
स्पिनर्स शादाब खान और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट लिए तो वहीं इफ्तिखार अहमद को भी एक विकेट मिला।
पहले मैच में पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और उनके बल्लेबाजों की तैयारी की परीक्षा दूसरे मैच में ली जा सकती है।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाला दूसरा पाकिस्तानी बनने का मौका होगा।
हफीज ने अब तक 91 मैचों में 1,992 रन बनाए हैं और 2,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल आठ रन की जरूरत है।
बाबर आजम (1,471) टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1,500 रन पूरे करने से केवल 29 रन दूर हैं।
इमाद तीन विकेट लेकर ओल्ड ट्रैफर्ड में सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान)।
बल्लेबाज: टॉम बैंटन (उप-कप्तान), डेविड मलान, बाबर आजम और इयोन मोर्गन।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली, इमाद वसीम और शादाब खान।
गेंदबाज: आदिल रशीद, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी।
मैच 30 अगस्त को खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:45 बजे होनी है।
मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।