इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से गंवाने के बाद अब पाकिस्तानी टीम टी-20 सीरीज में उनका सामना करेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को होने वाले पहले मैच के साथ होगी। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान इस बार इयोन मोर्गन की टीम को हराकर टेस्ट सीरीज के हार का गम कुछ कम करने की कोशिश करेगी। पढ़ें पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पाकिस्तान के पास है अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण
पाकिस्तान के पास कप्तान बाबर के अलावा अंडर-19 विश्व कप खेलकर आए हैदर अली जैसे युवा बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे काफी ज़्यादा अनुभवी ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं। गेंदबाजी में नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी जैसे युवा और मोहम्मद आमिर तथा वहाब रियाज जैसे अनुभवी मौजूद हैं। कुल मिलाकर टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण मौजूद है।
इंग्लैंड ने चुनी है बेहद मजबूत टीम
इंग्लैंड ने सीरीज के लिए बेहद मजबूत टीम चुनी है और इस टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। कप्तान इयोन मोर्गन के अलावा जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन और डेविड विली का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ शानदार रहा था। इस टीम में डेविड मलान, जेसन रॉय और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 फॉर्मेट में घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेयरेस्टो और सैम बिलिंग्स एक बार फिर इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज होंगे। लेग-स्पिनर आदिल रशीद और ऑलराउंडर डेविड विली पर भी सबकी निगाहें होंगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के सबसे मुख्य बल्लेबाज होंगे। इमाद वसीम और शादाब खान टीम के लिए ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मोहम्मद आमिर तेज गेंदबाजी में मुख्य आकर्षण हो सकते हैं।
टीवी इंफो और ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान)। बल्लेबाज: टॉम बैंटन, डेविड मलान, बाबर आजम और फखर जमान। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, डेविड विली (उप-कप्तान) और शादाब खान। गेंदबाज: आदिल रशीद, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी। मैच 28 अगस्त को खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होनी है। मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।