शुरुआती दिनों वाला अजिंक्य बनने की कोशिश कर रहा हूं, तकनीक में किया बदलाव- रहाणे
अजिंक्य रहाणे एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं और फिलहाल रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। मुंबई के लिए पांच मैचों में 532 रन बना चुके रहाणे ने लगातार रन बनाने के पीछे के कारण का खुलासा किया है। भारत के लिए 82 टेस्ट में 4,931 रन बना चुके रहाणे ने बताया है कि उन्होंने अपनी तकनीक में थोड़ा का बदलाव किया है और साथ ही वह अपने शुरुआती दिनों की तरह खेल रहे हैं।
शुरुआती दिनों वाला अजिंक्य बनना चाहता हूं- रहाणे
रहाणे ने बताया कि अब वह बल्लेबाजी के समय वही चीजें करते हैं जो वह 2007 में रणजी में शुरुआत करने के समय करते थे। उन्होंने कहा, "आपको बदलाव करते रहना होता है तो मैंने भी तकनीक में हल्का सा बदलाव किया है। बल्लेबाजी में अब मेरे दिमाग में वही चीजें रहती हैं जो शुरुआती दिनों में हुआ करती थीं। मैं वो अजिंक्य बनना चाहता हूं जो मैं अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था।"