चौथी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची TKR, जानिए कैसा रहा सफर
बीते मंगलवार को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) ने जमैका तल्व्हाज को नौ विकेट से हराते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। यह चौथा मौका है जब TKR ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले जिन तीन मौकों पर TKR फाइनल में पहुंची है, वे हर बार चैंपियन रहे हैं आइए जानते हैं CPL 2020 में अब तक कैसा रहा है TKR का सफर और कुछ अहम बातें।
TKR ने जीते हैं अब तक खेले सभी 11 मुकाबले
सेमीफाइनल मिलाकर TKR ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है। CPL के एक सीजन में लगातार सबसे अधिक जीत का यह संयुक्त रिकॉर्ड है। यदि TKR फाइनल मुकाबला भी जीतती है तो वे पूरे सीजन अजेय रहने वाली पहली टीम बन जाएंगे। TKR के बाद इस सीजन सेंट लूसिया जूक्स ने सबसे अधिक सात मैच जीते हैं। जूक्स का सामना फाइनल में TKR से होगा।
एकजुट होकर खेली है टीम
TKR में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और पूरी टीम ने एकजुटता के साथ प्रदर्शन किया है। केवल डैरेन ब्रावो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए सभी 11 मैच खेले हैं। सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो जैसे स्टार्स के बाहर होने के बावजूद टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया है। कप्तान केरोन पोलार्ड ने खुद को भी एक मैच के लिए आराम दिया था। पूरे टूर्नामेंट टीम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रही है।
सिमंस ने दिखाया है अपना अनुभव
ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने शुरुआती मैचों में 17, 0, 21, 0 और 19 के स्कोर बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अनुभव के कारण लगातार मौके दिए गए और उन्होंने इसका परिणाम बाद के मैचों में दिखाया। अगले दो मैचों में 32 और 25 का स्कोर बनाने के बाद सिमंस ने सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ 63 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे।
खिलाड़ी के तौर पर जरूरत के समय चमके हैं पोलार्ड
कप्तान केरोन पोलार्ड ने इस सीजन संकट के समय में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 149 के स्कोर का पीछा करते समय TKR ने 14.2 ओवर्स में 77 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। पोलार्ड ने केवल 28 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा लगभग हर मैच में पोलार्ड ने अंतिम ओवर्स में फिनिशर का रोल निभाया है।
गेंदबाजों ने किया है अपनी टीम का अच्छा सहयोग
TKR के गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा स्पिनर अकिल होसैन ने छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं तो वहीं खैरी पिएर ने भी नौ मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं। ड्वेन ब्रावो लय में नहीं दिखे हैं, लेकन उन्होंने भी नौ मैचों में नौ विकेट झटके हैं। जेडन सील्स ने छह मैचों में आठ और सिकंदर रजा ने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं।
गुरुवार को खेला जाएगा फाइनल
11 में से सात मैच जीतने वाली सेंट लूसिया जूक्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच गुरुवार को फाइनल खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। डेरेन सैमी की अगुवाई वाली जूक्स पहली बार फाइनल में पहुंची है।