CPL 2020: रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनी पोलार्ड की टीम 'ट्रिनबागो नाइटराइडर्स'
क्या है खबर?
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के फाइनल में सेंट लूसिय जूक्स को आठ विकेट से हराते हुए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) ने चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जूक्स ने आंद्रे फ्लेचर (39) की बदौलत 154 रनों का स्कोर बनाया था।
जवाब में लेंडल सिमंस (84*) और डैरेन ब्रावो (58*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
आइए जानते हैं कैसा रहा फाइनल और इससे जुड़े कुछ रोचक आंकड़े।
शुरुआत
जूक्स ने की आक्रामक शुरुआत
पहली पारी के दूसरे ओवर में ही 10 के स्कोर पर रखीम कोर्नवाल का विकेट गंवाने के बावजूद जूक्स ने धुंआधार शुरुआत की।
आंद्रे फ्लेचर ने 27 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन बनाए और मार्क देयाल (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर डाली।
11.1 ओवर्स में 89/3 के स्कोर के साथ जूक्स बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी।
केरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने गेंद से बदला मैच का रुख
कप्तान केरोन पोलार्ड ने फ्लेचर को आउट करके अपनी टीम को काफी बड़ी सफलता दिलाई और अगले कुछ ओवर्स में मैच का रुख पलट दिया।
पोलार्ड ने पारी के 19वें ओवर में जवेले ग्लेन और नजीबुल्लाह जादरान का विकेट लिया।
अपने चार ओवर्स में पोलार्ड ने केवल 30 रन खर्च किए और सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।
पोलार्ड ने ही 14 गेंदों में 22 रन बनाने वाले रोस्टन चेज का विकेट भी लिया था।
चैंपियन
सिमंस और ब्रावो ने TKR को बनाया चैंपियन
155 के स्कोर का पीछा करने उतरी TKR ने 19 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिया था, लेकिन लेंडल सिमंस और डैरेन ब्रावो ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 138 रनों की साझेदारी कर डाली।
सिमंस ने 49 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे।
ब्रावो ने 47 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और अपनी पारी में दो चौकों के अलावा छह छक्के लगाए।
TKR
TKR ने चौथी बार जीता CPL खिताब
TKR इस सीजन से पहले ही लीग की सबसे सफल टीम थी और अब उन्होंने चौथी बार टाइटल पर अपना कब्जा जमाया है।
इससे पहले उन्होंने 2015, 2016 और 2017 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।
TKR ने तीसरी बार स्कोर का पीछा करते हुए खिताब अपने नाम किया है।
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने 2014 और 2019 तो वहीं जमैका तल्व्हाज ने 2013 और 2016 में खिताब जीता था।
बेस्ट खिलाड़ी
ये रहे लीग के स्टार परफॉर्मर
सिमंस ने 11 मैचों में 39.55 की औसत के साथ 356 रन बनाए और लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उपविजेता रहने वाली जूक्स के तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्लाइन ने 11 मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए।
मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक आठ-आठ कैच लपके।
TKR ने इस सीजन 12 से में एक भी मैच नहीं हारा। वह बिना कोई मैच गंवाए CPL जीतने वाली पहली टीम बन गई है।