
त्रिकोणीय सीरीज 2025: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 15 रन से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम तजमीन ब्रिट्स के शतक (109) के बावजूद 261 रन पर ढेर हुई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
भारत को प्रतिका रावल (78) और स्मृति मंधाना (36) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
वहीं मध्यक्रम में हरमनप्रीत कौर (41) और जेमिमा रोड्रिग्स (41) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका से लौरा वोल्वार्ड्ट (43) और शतकवीर ब्रिट्स (108) ने 140 रन की साझेदारी की। हालांकि, इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और टीम को शिकस्त मिली।
भारत से स्नेह राणा ने 5 विकेट लिए।
प्रतिका रावल
प्रतिका रावल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने त्रिकोणीय सीरीज 2025 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 51 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस बीच उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन भी जोड़े।
रावल के वनडे करियर का यह 5वां और लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।
उन्होंने अपने युवा करियर में 8 पारियों में 81.71 की औसत के साथ 572 रन बनाए हैं।
तजमीन ब्रिट्स
तजमीन ब्रिट्स ने शतक लगाया
दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया।
उन्होंने 107 गेंदों में 109 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
उनके अब तक के करियर में 31 मैचों में 25.87 की औसत और 72.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 885 रन हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
स्नेह राणा ने पहली बार चटकाए 5 विकेट
भारत की जीत में स्नेह राणा की अहम भूमिका रही। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने लारा गुडाल और ब्रिट्स जैसी प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
यह राणा का वनडे क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल रहा।
उनके नाम अब 29 मैचों में 29.00 की औसत और 4.58 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लिए हैं।