इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: बोल्ट की वनडे अंतरराष्ट्रीय में दमदार वापसी, दूसरे मैच में लिए 3 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। बता दें कि वह सितंबर 2022 के बाद अब वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल रहे हैं। वह वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अपने संन्यास से वापस लौट चुके हैं। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
घातक रही बोल्ट की गेंदबाजी
बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो (6) को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने उसी ओवर में अनुभवी जो रूट को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (1) का विकेट लेकर विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी। उनकी गति और स्विंग का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने अपने 6 ओवर में 37 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए।
बोल्ट ने खेला अपना 100वां वनडे मैच
बोल्ट ने 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 100 मैचों में 23.79 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट के साथ 190 विकेट ले लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से फिलहाल छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बोल्ट और मिचेल स्टार्क अपने पहले 100 वनडे मैचों में 190 या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि स्टार्क 196 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। सकलेन मुश्ताक (189) और ब्रेट ली (179) इस सूची के अन्य गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 227 रन का लक्ष्य
बोल्ट की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने महज 28 रन तक अपने शीर्षक्रम के 4 विकेट खो दिए थे। इस बीच बेयरस्टो (6), ब्रूक (2), रूट (0) और स्टोक्स (1) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद लिविंगस्टोन ने 78 गेंदों में नाबाद 95 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 226/7 के स्कोर तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन के अलावा सैम कर्रन ने निचले क्रम में 35 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया।