IPL 2020: कोरोना के बीच टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए असमंजस में हैं ट्रेंट बोल्ट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बीते सोमवार को 2020 टी-20 विश्वकप स्थगित कर दिए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने UAE में IPL के आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है। मुंबई इंडियंस द्वारा 2020 सीजन के लिए खरीदे गए किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभी इस बात लेकर असमंजस में हैं कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लें अथवा नहीं।
देखना होगा कि मेरे लिए क्या सही रहेगा- बोल्ट
न्यूजीलैंड पोर्टल वन न्यूज ने बोल्ट को कोट करते हुए लिखा, "मैं सही लोगों से बातचीत करूंगा और फिर निर्णय लूंगा कि मेरे लिए क्या सही है। मुझे देखना होगा कि मेरे क्रिकेट और युवा परिवार के लिए क्या सही है। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के और भी खिलाड़ी शामिल होंगे,लेकिन यह समय आने पर पता चलने वाली बात है।" बोल्ट ने यह भी कहा कि हर रोज आ रही नई खबरों ने मामले को पेचीदा बना दिया है।
हर हफ्ते बदल रही हैं चीजें- बोल्ट
बोल्ट ने आगे कहा, "मैंने काफी सारी बाते सुनी हैं कि यह इस विंडो में हो रहा है या उस विंडो में हो रहा है। चीजें लगभग हर हफ्ते ही बदल रही हैं।"
IPL में खेलेंगे न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी
IPL में इस साल बोल्ट को लेकर न्यूजीलैंड के कुल छह खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। बोल्ट के साथ ही लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने मिचेल मैग्लेनघन, सनराइजर्स हैदराबाद के अहम सदस्य केन विलियमसन और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर मिचेल सैंटनर IPL खेलेंगे। इसके अलावा जिम्मी नीशाम और लॉकी फर्ग्यूसन को इस सीजन कोलकता नाइटराइडर्स ने खरीदा है।
UAE में होगा IPL
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि BCCI ने IPL के लिए अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर ही लिया है। IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ किया है कि UAE ने IPL होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि दो हफ्तों के भीतर ही सरकार से टूर्नामेंट के आयोजन को UAE में कराने की अनुमति ली जाएगी। IPL का आयोजन 26 सितंबर से 08 नवंबर तक किया जा सकता है।
ऐसा रहा है बोल्ट का IPL करियर
बोल्ट ने 2015 में सनराइजर्स के साथ अपना IPL डेब्यू किया था। 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स चले आए और फिर 2018 से 2019 तक दिल्ली कैपिटल्स में रहे। उन्होंने 33 IPL मैचों में 38 विकेट लिए हैं।