LOADING...
ICC वनडे रैंकिंग: नंबर एक गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट, बल्लेबाजी में पंत को हुआ फायदा
वनडे में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ICC वनडे रैंकिंग: नंबर एक गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट, बल्लेबाजी में पंत को हुआ फायदा

Jul 20, 2022
07:00 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट ने शीर्ष पर पहुंचकर भारत के जसप्रीत बुमराह की जगह ली है, जो मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में नहीं खेले थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डेर डूसन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए रैंकिंग में हुए प्रमुख बदलाव पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

नजदीकी अंतर से बोल्ट ने हासिल किया शीर्ष स्थान

कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट 704 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह 703 अंकों के साथ नजदीकी अंतर से दूसरे स्थान पर हैं। विशेष रूप से बुमराह और बोल्ट रैंकिंग में 700 से अधिक अंक हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (681) तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (653) दो और पायदान गिरकर नौवें स्थान पर आ गए हैं।

जानकारी

गेंदबाजी में चहल को भी हुआ फायदा

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार पायदान की छलांग लगाई है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट झटके थे।

Advertisement

ऑलराउंडर

टॉप-10 में पहुंचे हार्दिक पंड्या

इस बीच हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडरों में टॉप-10 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने 13 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दो पारियों में 100 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 12.33 की औसत से छह विकेट लिए। वह वनडे में टॉप-10 ऑलराउंडर्स में शामिल इकलौते भारतीय हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी रैंकिंग

डेर डूसन और पंत को हुआ फायदा

तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले डेर डूसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 117 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके भी शामिल थे। यह उनका वनडे करियर का तीसरा शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 25 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह अब 52वीं रैंक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं।

Advertisement