
RR बनाम MI: ट्रेंट बोल्ट IPL में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस (MI) के पहले ओवर में विकेट चटकाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
उन्होंने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा (6) को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके साथ ही वह IPL इतिहास में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए बोल्ट के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
बोल्ट ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
बोल्ट के अब IPL में पहले ओवर में कुल 26 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने पहले ओवर में विकेट चटकाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने पहले ओवर में 25 विकेट चटकाए हैं।
इस सूची में पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार 15 विकेट के साथ तीसरे, संदीप शर्मा 13 विकेट के साथ चौथे और दीपक चाहर तथा जहीर खान 12-12 विकेटों के साथ 5वें पायदान पर हैं।
करियर
कैसा रहा है बोल्ट का IPL करियर?
बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक लीग में 96 मैचों में 26.28 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 114 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
बोल्ट अपने करियर में RR से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC), MI, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल चुके हैं।