ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जून महीने के लिए ट्रेविस हेड समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नामांकित किया है।
उनके अलावा ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सीन विलियम्स और श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को भी नामित किया है।
हेड इस समय एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विलियम्स और हसरंगा विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में अपने कमाल के प्रदर्शन से दिल जीत रहे हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हेड
जून महीने में हेड ने किया कमाल
हेड का बल्ला जून महीने में खूब चला है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में इस खिलाड़ी ने 163 रन की पारी खेली थी।
उनकी इसी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC का खिताब जीतने में कामयाब रही।
एशेज के पहले दोनों टेस्ट में हेड ने अर्धशतकीय पारी खेली है। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 50 और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हेड ने 77 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
पूरे जून महीने में छाए रहे विलियम्स
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज विलियम्स का बल्ला जून के महीने में खूब चला। उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर्स में 7 मैच खेले और 100.00 की धमाकेदार औसत के साथ 600 रन बना दिए।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। वह 1 बार नॉटआउट भी रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रन रहा।
उन्होंने 139.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 67 चौके और 13 छक्के लगाए। इसके बावजूद जिम्बाब्वे विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का नहीं कर पाई।
विकेट
हसरंगा ने लगातार 3 मुकाबलों में लिए 5 विकेट हॉल
हसरंगा ने भी विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में 20 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
उन्होंने 6 मैच में 12.45 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी की है।
उन्होंने लगातार 3 मुकाबलों में 5 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/24 का रहा है। हसरंगा ने 5.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम, ओमान क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे।
सम्मान
पिछले महीने हैरी टेक्टर ने रचा था इतिहास
पिछले महीने आयरलैंड क्रिकेट टीम के हैरी टेक्टर ने इतिहास रच दिया था। उन्हें मई महीने के लिए प्लयेर ऑफ द मंथ चुना गया था। वह इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले आयरलैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल हसन को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान पाया था।
महिला वर्ग में थाईलैंड की 19 वर्षीय थिपाचा पुथावोंग विजेता बनी थी।