स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूके, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की। एडिनबर्ग में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने आसानी से हासिल किया। इस जीत में ट्रेविस हेड की अहम भूमिका रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही हेड की पारी
हेड ने पारी के दूसरे ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में मैकमुलेन की जमकर कुटाई की। उन्होंने उस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। वह 25 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए।
हेड ने की स्टोइनिस के रिकॉर्ड की बराबरी
हेड ने मार्कस स्टोइनिस के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि स्टोइनिस ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 ही गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।
ऐसा रहा है हेड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
हेड ने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.17 की औसत और 156.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 991 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। वह कोई शतक नहीं लगा सके है और 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 पारियों में उन्होंने 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 148 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने पॉवरप्ले के बाद 56/2 का स्कोर बनाया। सधी हुई शुरुआत के बाद कप्तान रिची बेरिंगटन ने 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन बनाकर टीम को 154/9 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए। जवाब में अपना डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हेड और मिचेल मार्श (39) की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।