भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने वनडे में लगाया भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया है। हेड ने अपना अर्धशतक केवल 29 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। यह भारत के खिलाफ उनका पहला वनडे अर्धशतक है। कुल मिलाकर उन्होंने करियर का 13वां वनडे अर्धशतक लगाया है। वह 3 शतक भी लगा चुके हैं।
भारत दौरे पर अच्छा रहा है हेड का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ 7 वनडे में हेड ने 29.16 की औसत के साथ 175 रन बना लिए हैं। उनकी स्ट्राइक-रेट 93.08 की रही है और नाबाद 51 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वर्तमान दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 12 और 43 रनों की पारी खेली थी। इंदौर में उन्होंने 9 और नाबाद 49 रन बनाए थे। अहमदाबाद टेस्ट में हेड ने 32 और 90 रन बनाए थे।
ऐसा रहा है हेड का अंतरराष्ट्रीय करियर
29 साल के हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट में 45.40 की औसत के साथ 2,361 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 52 वनडे में उन्होंने 39.74 की औसत से 1,828 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हेड ने 26.54 की औसत से 345 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर वह 22 विकेट भी ले चुके हैं।