ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ट्रेविस हेड ने लगातार दूसरे टेस्ट में जड़ा शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड की शानदार फॉर्म जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने कमाल की शतकीय पारी खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां और भारतीय टीम के खिलाफ तीसरा शतक रहा। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पारी संभाल ली है। हेड ने इससे पहले एडिलेड में भी शतकीय पारी खेली थी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही हेड की पारी?
हेड ने 115 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। एक समय 75 रन पर कंगारू टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन में थे। यहां से हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी संभाली। इस सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा। पहले 2 टेस्ट में हेड ने 11, 89 और 140 के स्कोर बनाए थे।
ऐसा रहा है हेड का टेस्ट करियर?
हेड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 85 पारियों में 3,500 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके टेस्ट करियर का यह 9वां शतक है। उन्होंने 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। अपने टेस्ट करियर में हेड ने सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हेड का यह 8वां शतक है।
भारत के खिलाफ हेड ने पूरे किए 1,000 टेस्ट रन
हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 50 से ज्यादा की औसत के साथ 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले भारत के खिलाफ पिछला टेस्ट शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में बनाया था। भारतीय टीम के खिलाफ उनके पिछले 5 स्कोर क्रमशः 140, 89, 11,18 और 163 रन हैं।
गाबा में हेड ने ये रिकॉर्ड बनाए
गाबा में इस मुकाबले से पहले हेड ने 3 पारियों में 1 भी रन नहीं बनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 पारियों में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 पारी में वह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। गाबा के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले हेड 5वें ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनसे पहले मार्नस लाबुशेन, जस्टीन लेंगर, स्मिथ और डॉन ब्रैडमैन ने यह कारनामा किया है। हेड के सभी टेस्ट शतक में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।