Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड को नहीं मिली जगह, टेस्ट में रहा है अदभुत प्रदर्शन
ट्रेविस हेड को नहीं मिली टीम में जगह (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड को नहीं मिली जगह, टेस्ट में रहा है अदभुत प्रदर्शन

Feb 09, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड को टीम में जगह नहीं दी है। लगभग दो सालों से हेड कंगारू टेस्ट टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें भारत में पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला। हेड ने पिछली सात में से पांच टेस्ट पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं। चार पारियां तो ऐसी रही हैं जिसमें उन्होंने 90 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।

आंकड़े

अदभुत रहे हैं हेड के आंकड़ेेेे

जनवरी 2021 से अब तक की बात करें तो हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हेड ने 14 टेस्ट की 20 पारियों में 54.05 की औसत से 973 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। हेड ने अपने रन 84.24 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं जो इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।