ICC रैंकिंग: ट्रेविस हेड बने टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा है। इस समय जारी टी-20 विश्व कप 2024 में हेड का बल्ला खूब चला था। हालांकि, उनकी टीम इस विश्व प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थी। गेंदबाजों में कुलदीप यादव को फायदा हुआ है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा था हेड का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक रन हेड ने ही बनाए थे। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 7 पारियों में 42.50 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में सुपर-8 मुकाबले में 76 रन बनाए थे। उनके साथी जोड़ीदार डेविड वार्नर ने 7 पारियों में 29.66 की औसत और 139.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन बनाए।
सुर्यकुमार दूसरे पायदान पर खिसके
हेड के अब 844 रेटिंग अंक हो गए हैं। यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हैं। दूसरे स्थान पर खिसके सूर्यकुमार के 842 रेटिंग अंक हैं। मौजूदा टी-20 विश्व कप में उन्होंने अब तक 6 पारियों में 29.80 की औसत और 139.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 149 रन बनाए हैं। बल्लेबाजों के रैंकिंग में इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम और उनके साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान क्रमशः अगले 3 पायदान पर हैं।
मार्कस स्टोइनिस को हुआ नुकसान
हाल ही में ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को नुकसान हुआ है। वह 211 रेटिंग अंको के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कप्तान वनिंदू हसरंगा इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। उनके अब 222 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (214) दूसरे और भारत के हार्दिक पांड्या (213) इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
कुलदीप यादव ने लगाई बड़ी छलांग
कुलदीप ने गेंदबाजी की सूची में 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है। वह अब 641 रेटिंग अंको के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने मौजूदा विश्व कप संस्करण में 3 मैचों में 7 विकेट ले लिए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद 719 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान (681) दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।