विमेंस टी-20 चैलेंज, दूसरा मैच: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 पर किया ढेर, जीता मुकाबला
विमेंस टी-20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को नौ विकेट से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने जोरदार शुरुआत की है। लीग के पहले मैच की विजेता वेलोसिटी की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और उनकी बल्लेबाजी के 47 के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। स्कोर का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 7.5 ओवरों में मैच जीत लिया।
पावरप्ले में ही वेलोसिटी ने गंवाए पांच विकेट
वेलोसिटी की ओपनर शफाली वर्मा ने नौ गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 13 रन बनाए, लेकिन तीसरे ओवर में आउट हो गईं। शफाली के जाते ही वेलोसिटी के बल्लेबाजों में तू चल मैं आया की होड़ लग गई और पावरप्ले समाप्त होने तक आधी टीम वापस डगआउट में पहुंच चुकी थी। सोफे एक्लेस्टोन ने लगातार गेंदों पर मिथाली राज और वेदा कृष्णमूर्ति को आउट किया।
दो बार आई हैट्रिक बनने की नौबत
पिछले मैच में नाबाद 37 रन बनाने वाली सुने लूस से एक बार फिर वेलोसिटी को उम्मीद थी, लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अपनी ही गेंद पर कैचआउट किया। अगली ही गेंद पर राजेश्वरी ने सुश्री दिव्यदर्शिनी को पगबाधा आउट किया। मैच में एक्लेस्टोन के बाद राजेश्वरी भी हैट्रिक लेने की कगार पर पहुंच गई थीं, लेकिन दोनों में से कोई हैट्रिक नहीं ले सका।
ट्रेलब्लेजर्स की गेंदबाजों का रहा जलवा
ट्रेलब्लेजर्स की गेंदबाजों का जलवा इतना रहा कि वेलोसिटी की केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं। गेंदबाजों में एक्लेस्टोन ने 3.1 ओवर्स में एक मेडन सहित केवल नौ रन खर्च करके सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। राजेश्वरी ने तीन ओवर में एक मेडन सहित 13 रन खर्च किए और दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में एक मेडन फेंका और केवल आठ रन खर्च करके एक विकेट भी लिया।
स्मृति का विकेट खोने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने जीता मैच
स्कोर का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने निराश किया और नौ गेंदों में छह रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हुईं। वेस्टइंडीज की आक्रामक बल्लेबाज डिआंड्रा डॉटिन ने स्मृति का विकेट गिरने के बावजूद बड़े शॉट खेलने जारी रखे और 28 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहे।