Page Loader
विमेंस टी-20 चैलेंज: सुपरनोवाज को हराकर पहली बार चैंपियन बनी ट्रेलब्लेजर्स

विमेंस टी-20 चैलेंज: सुपरनोवाज को हराकर पहली बार चैंपियन बनी ट्रेलब्लेजर्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 09, 2020
11:02 pm

क्या है खबर?

विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने कप्तान स्मृति मंधाना (68) की शानदार पारी के बावजूद केवल 118/8 का स्कोर ही बनाया था। स्कोर का पीछा करते हुए सुपरनोवाज मुश्किल में दिख रही थी और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30) के बावजूद उन्हें जीत नहीं मिली। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

राधा यादव

टी-20 चैलेंज में पारी में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी राधा

बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के 18वें ओवर में पांच रन देकर और पारी के अंतिम ओवर में एक रन देकर तीन विकेट हासिल किए। चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लेने वाली राधा विमेंस टी-20 चैलेंज में पारी में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। इसके अलावा अब तक केवल दो गेंदबाज ही पारी में चार विकेट ले सकी हैं।

ट्रेलब्लेजर्स

सधी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी ट्रेलब्लेजर्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 77 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था और टीम ने 15वें ओवर तक 101/2 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, अंतिम पांच ओवर्स में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और वे केवल 17 रन ही बना सके। अंतिम पांच ओवर्स में ट्रेलब्लेजर्स ने छह विकेट भी गंवाए और बड़ा स्कोर बनाने का बढ़िया मौका गंवाया।

स्मृति मंधाना

मंधाना ने लगाया टी-20 चैलेंज में दूसरा अर्धशतक

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और इस सीजन अपना पहला अर्धशतक लगाया। मंधाना की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। विमेंस टी-20 चैलेंज में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी टीम के आधे से अधिक रन अकेले बनाए और उनके आउट होने के बाद टीम 31 गेंदों में केवल 18 रन ही बना सकी थी।

चैंपियन

गेंदबाजों ने बनाया ट्रेलब्लेजर्स को चैंपियन

स्कोर का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज को दूसरे ओवर में ही चमारी अटापट्टू (6) के रूप में बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर तक टीम चार विकेट के नुकसान पर केवल 74 रन ही बना सकी थी। हरमनप्रीत (30) ने अकेले संघर्ष जारी रखा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। सलमा खातून ने ट्रेलब्लेजर्स के लिए चार ओवर्स में केवल 18 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।