#ChampionsLeague: शानदार मुकाबले में सोन के दो गोलों की बदौलत टॉटेन्हम ने किया सिटी को नॉकआउट
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग में मैनचेस्टर सिटी ने टॉटेन्हम को 4-3 से हराया।
पहले लेग में टॉटेन्हम ने अपने घर में 1-0 से जीत हासिल की थी और एग्रीगेट पर स्कोर 4-4 से बराबर हो गया।
तीन अवे गोल दागने वाली टॉटेन्हम सेमीफाइनल में पहुंच गई तो वहीं मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरे साल चैंपियन्स लीग से नॉकआउट हो गई।
जानें, मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड।
मुकाबला
बेहद शानदार हुआ मुकाबला
रहीम स्टर्लिंग ने चौथे मिनट में गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई, लेकिन ह्यूंग मिन सोन ने तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर टॉटेन्हम को 2-1 से आगे कर दिया।
बर्नार्डो सिल्वा ने स्कोर बराबर किया तो वहीं स्टर्लिंग ने फिर सिटी को बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में सर्जियो अगुएरो ने गोल दागते हुए स्कोर 4-2 कर दिया, लेकिन 73वें मिनट में फर्नांडो योरेंटे ने गोल दागते हुए स्कोर 4-3 और एग्रीगेट स्कोर 4-4 कर दिया।
टॉटेन्हम
1961-62 के बाद पहली बार चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में पहुंची टॉटेन्हम
चैंपियन्स लीग में टॉटेन्हम ने दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहली बार 1961-61 में टॉटेन्हम ने यूरोपियन कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
रिब्रांड होने के बाद से चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉटेन्हम सातवीं इंग्लिश टीम है।
चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में आर्सनल, चेल्सी, लीड्स, लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड पहले ही पहुंच चुकी है।
इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सबसे यूनीक टीमें दी हैं।
नॉकआउट
लगातार तीसरे साल नॉकआउट हुई सिटी
मैनचेस्टर सिटी ने पेप गार्डियोला के अंडर घरेलू टूर्नामेंट में तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चैंपियन्स लीग में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
2017 में सिटी को राउंड ऑफ 16 में एस मोनाको ने तो वहीं 2018 में लिवरपूल ने उन्हें सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कियाा।
2019 में एक बार फिर सिटी को क्वार्टर फाइनल में ही बाहर होना पड़ा और उनका चैंपियन्स लीग में खराब प्रदर्शन जारी रहा है।
लिवरपूल
लिवरपूल भी पहुंची सेमीफाइनल में
पोर्तो के खिलाफ लिवरपूल ने पहला लेग 2-0 से जीता था और दूसरे लेग में उन्होंने 4-1 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
सादियो माने, मोहम्मद सालाह, रॉबर्टो फिर्मिनो और वर्जिल वान डाइक ने लिवरपूल के लिए 1-1 गोल दागा।
सेमीफाइनल में लिवरपूल का सामना मैनचेस्टर यूनाइटेड को नॉकआउट करने वाली बार्सिलोना से होगा तो वहीं टॉटेन्हम का सामना युवा अयैक्स से होगा।