Page Loader
#ChampionsLeague: टॉटेन्हम ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया, लिवरपूल ने भी जीता अपना मुकाबला

#ChampionsLeague: टॉटेन्हम ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया, लिवरपूल ने भी जीता अपना मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Apr 10, 2019
10:50 am

क्या है खबर?

चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले लेग में टॉटेन्हम ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हरा दिया है। एक अन्य मुकाबले में लिवरपूल ने भी पोर्तो के खिलाफ अपना पहला लेग 2-0 से जीत लिया है। टॉटेन्हम के लिए मैच का एकमात्र गोल ह्यूंग मिन सॉन ने किया तो वहीं लिवरपूल के लिए नेबी कीता और रॉबर्टों फिर्मिनो ने 1-1 गोल दागा। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर।

पहला हाफ

काफी रोमांचक रहा टॉटेन्हम बनाम सिटी मुकाबले का पहला हाफ

पहले हाफ में 11 मिनट का ही खेल हुए था कि टॉटेन्हम के डिफेंजर डैनी रोज़ को बॉक्स के अंदर हाथ से गेंद रोकने के लिए येलो कार्ड दिखाया गया और सिटी को पेनल्टी किक भी मिली। सर्जियो अगुएरो इस पेनल्टी किक को लेने के लिए आए, लेकिन ह्यूगो लोरिस ने सही अंदाजा लगाते हुए उनके शॉट को रोक लिया और टॉटेन्हम को सही शुरुआत दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों ने काफी प्रयास किए, लेकिन गोल किसी को नहीं मिला।

दूसरा हाफ

दूसरे हाफ में मिला टॉटेन्हम को विनिंग गोल

दूसरे हाफ में लगभग 13 मिनट का खेल हुआ था और टॉटेन्हम को काफी बड़ा झटका लगा जब उनके स्ट्राइकर हैरी केन चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि टॉटेन्हम की मुश्किलें और भी बढ़ेंगी, लेकिन 78वें मिनट में ह्यूंग मिन सॉन ने गोल दागते हुए कमाल कर दिया। सिटी के पास वापसी करने के लिए समय तो था, लेकिन टॉटेन्हम के डिफेंस ने उन्हें वापसी नहीं करने दिया।

लिवरपूल

लिवरपूल ने पहले ही हाफ में दागे दोनों गोल

पोर्तो के खिलाफ मुकाबले में लिवरपूल ने पहले हाफ के पांचवें मिनट में ही बढ़त ले लिया। नेबी कीता ने पांचवें मिनट में ही गोल दागा और लिवरपूल को शानदार शुरुआत दिलाई। 26वें मिनट में रॉबर्टो फिर्मिनो ने गोल दागा और लिवरपूल को बढ़त 2-0 की हो गई। इसके बाद मुकाबले में कोई गोल नहीं हुआ और लिवरपूल ने मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया। लिवरपूल के सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके काफी ज़्यादा लग रहे हैं।