
प्रीमियर लीग: पोचेटीनो को हटाकर टॉटेन्हम ने होजे मोरीनियो को बनाया अपना मैनेजर
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब टॉटेन्हम हॉट्सपुर ने अपने मैनेजर माउरीसियो पोचेटीनो को निलंबित कर दिया है।
पोचेटीनो को निलंबित किए जाने की खबर इंटरनेट पर पूरी तरह फैल भी नहीं पाई थी कि क्लब ने उनके विकल्प की भी घोषणा कर दी।
टॉटेन्हम ने पूर्व चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड बॉस होजे मोरीनियो को अपना नया बॉस बनाया है।
लगभग 11 महीनों बाद मोरीनियो मैनेजर के रूप में वापसी करेंगे।
बयान
पोचेटीनो और उनका स्टॉफ छोड़ रहा है क्लब- टॉटेन्हम
क्लब ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि मैनेजर पोचेटीनो के साथ असिस्टेंट कोच हेसुस पेरेज़, मिगेल डीअगोस्टीनो और एंटोनी हिमेनेज भी क्लब छोड़ रहे हैं।
टॉटेन्हम के चेयरमैन डेनिएल लेवी ने कहा, "बोर्ड को बेहद कठिन फैसला लेना पड़ा है। मोउरिसियो और उनके स्टॉफ ने हमारे लिए काफी बेहतर काम किया और इसीलिए यह फैसला लेना और भी कठिन हो गया, लेकिन हम क्लब के फायदे के लिए ही निर्णय लेते हैं।"
होजे मोरीनियो
2022-23 सीजन की समाप्ति कर मोरीनियो होंगे हमारे बॉस- टॉटेन्हम
पोचेटीनो की निलंबित किए जाने के एक घंटे के भीतर ही क्लब ने अपना एक और बयान जारी किया और बताया कि उन्होंने होजे मोरीनियो को अपना नया बॉस नियुक्त किया है।
क्लब ने लिखा, "हम मोरीनियो को अपना नया बॉस बनाकर काफी खुश हैं। उन्हें 2022-23 सीजन की समाप्ति तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।"
टॉटेन्हम ने साथ ही 25 सीनियर खिताब जीतने वाले मोरीनियो की काफी बड़ाई भी की है।
बयान
मोरीनियो के रूप में हमारे पास सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक- लेवी
क्लब चेयरमैन लेवी ने कहा, "मोरीनियो के रूप में हमारे पास फुटबॉल के सबसे अनुभवी मैनेजर्स में से एक है। उन्होंने जिस भी क्लब को मैनेज किया है उसके साथ खिताब जीता है। उम्मीद है कि वह टीम को ऊर्जा से भर देंगे।"
प्रदर्शन
टॉटेन्हम में पोचेटीनो ने किया अपना करियर बेस्ट प्रदर्शन
पोचेटीनो को अंडर क्लब ने काफी सफलता हासिल की थी।
मई 2014 से टीम ने उनके अंडर कुल 293 प्रतियोगी मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 159 में जीत और 72 में हार मिली है।
भले ही पोचेटीनो क्लब को कोई खिताब नहीं जिता सके, लेकिन उनका जीत प्रतिशत 54.3 का था।
एस्पान्योल (32.9) और साउथहैम्पटन (38.) की तुलना में यह पोचेटीनो का मैनेजर के रूप में करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड
कुछ इसी तरह पिछले सीजन हटाए गए थे मोरीनियो
होजे मोरीनियो को पिछले साल 18 दिसंबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनेजर पद से हटा दिया था।
2015 में चेल्सी द्वारा सैक किए जाने के बाद मई 2016 में मोरीनियो ने यूनाइटेड के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
यूनाइटेड को यूरोपा लीग जिता चुके मोरीनियो को क्लब ने बीच सीजन ही निलंबित कर दिया था।
इसके बाद से ही मोरीनियो ने कोई क्लब ज्वाइन नहीं किया था।