PBKS बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की हैं तो दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई में PBKS ने छह में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रभासिमरन सिंह, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और रिले मेरेडिथ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
अब तक पंजाब ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में पंजाब ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक PBKS और RCB के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने 14 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB 12 मैच ही जीत सकी है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में हुए दोनों मैचों में PBKS ने बाजी मारी थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
RCB के एबी डिविलियर्स ने PBKS के खिलाफ 23 मैचों में 47.33 की औसत से 710 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 4/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 21 विकेट हैं। PBKS की मौजूदा टीम से केएल राहुल ने RCB के खिलाफ नौ मैचों में 74.20 की अविश्वसनीय औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
क्रिस गेल ने IPL में अब तक 4,891 रन बनाए हैं। वह 5,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके अलावा 397 चौके लगा चुके गेल लीग में 400 चौके भी पूरे कर सकते हैं। विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (67) के पास आंद्रे रसेल (68) और अशोक डिंडा (68) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वहीं हर्षल पटेल (63) के पास मुथैया मुरलीधरन (63) से आगे निकलने का मौका होगा।