Page Loader
DC बनाम KKR: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

DC बनाम KKR: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

Apr 29, 2021
07:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। IPL 2021 में अब तक DC ने छह में से चार मैच जीते हैं दूसरी तरफ KKR अब तक छह में से सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, आवेश खान और ललित यादव। कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

हेड-टू-हेड

कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच

IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 11 मैचों में ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।

एक्स फैक्टर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

KKR के टीम से दिनेश कार्तिक ने DC के खिलाफ 18 मैचों में 27.43 की औसत से 439 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 15 मैचों में 4/13 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 17 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ DC से शिखर धवन ने KKR के खिलाफ 25 मैचों में लगभग 29 की औसत से 688 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

शिखर धवन (5,462) IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। वह रनों के मामले में सुरेश रैना (5,489) को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर अजिंक्या रहाणे (3,941) को मौका मिलता है तो वह लीग में 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। ईशांत शर्मा (73) विकेटों के मामले में मुनाफ पटेल (74) से आगे निकल सकते हैं।