
एशिया कप में कहर बरपा रही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी, अब तक झटके 23 विकेट
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में इन दिनों सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का कहर देखने को मिली है।
शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर अब तक 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
रऊफ अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर 7-7 विकेट के साथ शाहीन और नसीम हैं।
प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ लिए 9 विकेट
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए।
इस मैच में रफऊ को 4, नसीम को 3 और शाहीन, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद को 1-1 विकेट मिला।
एशिया कप के वनडे प्रारूप में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब 1 पारी में 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हों।
इससे पहले 2004 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट लिए थे।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ लिए थे सभी 10 विकेट
एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने इतिहास रच दिया था।
पाकिस्तानी पेसर्स की तिकड़ी ने इस मैच में 10 विकेट लिए थे। एशिया कप (वनडे) के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब 1 पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके हों।
भारत के खिलाफ शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा नसीम और रऊफ को 3-3 सफलता मिली थीं।