LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: वेस्टइंडीज के इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 
कोर्टनी वाल्श ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करते थे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: वेस्टइंडीज के इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

Jun 22, 2025
03:15 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 25 जून से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। टेस्ट में दोनों टीमों के मुकाबलों में कैरेबियाई गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार, स्विंग और आक्रामकता से कंगारुओं को खूब परेशान किया है। कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों की झड़ी लगाई है। ऐसे में आइए वेस्टइंडीज के उन गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

#1

कर्टनी वॉल्श (135 विकेट) 

पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट साल 1984 में खेला था। आखिरी बार वह 2001 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 38 टेस्ट की 69 पारियों में 28.68 की औसत से 135 विकेट लिए थे। इस दिग्गज ने 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/54 का रहा था। वेस्टइंडीज में इस खिलाड़ी ने 58 टेस्ट में 229 विकेट झटके थे।

#2

कर्टली एम्ब्रोस (128 विकेट) 

वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1988 में खेला था। आखिरी बार वह 1999 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 27 मुकाबलों की 51 पारियों में 21.23 की औसत से कंगारू टीम के खिलाफ 128 विकेट चटकाए थे। इस खिलाड़ी ने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/25 का रहा था।

#3

लांस गिब्स (103 विकेट) 

ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1961 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 1976 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 24 टेस्ट की 44 पारियों में 31.28 की औसत के साथ 103 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/29 का रहा था।

#4

जोएल गार्नर (89 विकेट) 

सूची में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के एक और पूर्व दिग्गज गेंदबाज जोएल गार्नर हैं। उन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 1985 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 18 मुकाबले खेले थे और इसकी 35 पारियों में 20.89 की औसत से 89 विकेट लिए थे। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। गार्नर का इस टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/60 का रहा था।