महिला टी-20 विश्व कप: इस बार शफाली का जलवा, जानिए इससे पहले कौन रहीं थीं स्टार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बना ली है और 8 मार्च को फाइनल में उनका मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस संस्करण में भारत ने बिना 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाए अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीते। युवा ओपनर शफाली वर्मा और लेग स्पिनर पूनम यादव ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। जानिए पहले तीन बार सेमीफाइनल में भारत को किन खिलाड़ियों ने पहुंचाया था।
पहले टी-20 विश्व कप में मिथाली और प्रियंका ने किया दमदार प्रदर्शन
2009 में खेले गए पहले महिला टी-20 विश्व कप में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय कप्तान मिथाली राज ने 30 से ज़्यादा की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 91 रन बनाए थे। पहले टी-20 विश्व कप में मिथाली नौवीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। लेग स्पिनर प्रियंका रॉय ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए थे जिसमें एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल था।
एक बार फिर मिथाली ने किया दमदार प्रदर्शन
2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी मिथाली राज ने दमदार प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी बार भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। मिथाली ने 72 से ज़्यादा की औसत के साथ 145 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। ऑफ स्पिनर डायना डेविड ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा नौ विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट में 4.18 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की थी।
हरमनप्रीत और मंधाना ने सेमीफाइनल में पहुंचाया
2018 टी-20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। हरमनप्रीत ने एक शतक के साथ 183 रन बनाए तो वहीं मंधाना ने 178 रन बनाए। इस संस्करण में हरमनप्रीत दूसरी और मंधाना तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। राधा यादव ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा आठ विकेट चटकाए थे और मिथाली राज ने भी 107 रन बनाए थे।
इस बार शफाली और पूनम रही हैं स्टार
2020 टी-20 विश्व कप में अब तक भारत के लिए शफाली वर्मा और पूनम यादव स्टार रही हैं। शफाली दो बार अपने अर्धशतक से चूकी हैं और चार मैचों में 161 रन बना चुकी हैं। शफाली फिलहाल इस संस्करण में तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय भी सात विकेट ले चुकी हैं।