Page Loader
फुटबॉल जगत की टॉप ट्रांसफर की खबरें और उनसे जुड़ी अपडेट

फुटबॉल जगत की टॉप ट्रांसफर की खबरें और उनसे जुड़ी अपडेट

लेखन Neeraj Pandey
Apr 10, 2020
02:20 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण सभी खेलों के साथ ही फुटबॉल पर भी रोक लगी है और इसकी वापसी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो सका है। भले ही हर तरह के फुटबॉल मैचों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है, लेकिन खिलाड़ियों के ट्रांसफर से जुड़ी खबरें कभी नहीं रुकती हैं। एक नजर डालते हैं इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा में चल रही फुटबॉल ट्रांसफर की खबरों पर।

#1

बार्सिलोना की बजाय टॉटेन्हम जा सकते हैं विलियन

चेल्सी के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली विंगर विलियन के कॉन्ट्रैक्ट को क्लब ने तीन साल के लिए बढ़ाने से इंकार कर दिया था। स्पैनिश आउटलेट Sport की रिपोर्ट के मुताबिक स्पैनिश दिग्गज FC बार्सिलोना समर में विलियन को फ्री में साइन करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विलियन बार्सिलोना की बजाय टॉटेन्हम जा सकते हैं क्योंकि वहां उनके पूर्व मैनेजर होजे मोरीनियो मौजूद हैं।

#2

मैनचेस्टर यूनाइटेड जा सकते हैं सैंचो

द एथलेटिक की रिपोर्ट के अनुसार बोरुशिया डॉर्टमंड के लिए खेलने वाले युवा स्टार जेडन सैंचो मैनचेस्टर यूनाइटेड आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस समर सैंचो डॉर्टमंड छोड़ने पर विचार कर रहे हैं और क्लब भी साफ कर चुका है कि वह उनके रास्ते में नहीं आएगा। इस बात की उम्मीद है कि डॉर्टमंड सैंचो के लिए 130 मिलियन यूरो की कीमत मांग सकता है और यूनाइटेड इस कीमत में भी उन्हें ले सकती है।

#3

कुटीनियो की रेस में शामिल हो सकता है टॉटेन्हम

बार्सिलोना के खिलाड़ी फिलिपे कूटीनियो फिलहाल लोन पर बायर्न म्यूनिख के लिए खेल रहे हैं, लेकिन क्लब उनके लोन को पर्मानेंट बनाने के मूड में नहीं दिख रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बार्सिलोना उन्हें प्रीमियर लीग भेजने की फिराक में है। चेल्सी ने कुटीनियो के साथ डील करने की इच्छा जताई है और अब डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक टॉटेन्हम ने भी इस खिलाड़ी के लिए रेस में खुद को शामिल कर लिया है।

#4

बायर्न म्यूनिख जा सकते हैं हावेर्त्ज

स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बायर लेवरकुसेन के लिए खेलने वाले मिडफील्डर काई हावेर्त्ज ट्रांसफर विंडो खुलते ही बायर्न म्यूनिख जाना चाहते हैं। 2018-19 सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले हावेर्त्ज इस सीजन वह लय नहीं पकड़ सके हैं, लेकिन बायर्न अब भी उन्हें साइन करने का इच्छुक है। लेवरकुसेन उनके लिए 100 मिलियन पौंड की मांग कर रहा है और बायर्न बॉस हैंस फ्लिक अपनी मिडफील्ड को मजबूत करना चाहते हैं।