
WWE: इस हफ्ते रॉ पर हुई ये बड़ी घटनाएं, देखें वीडियो
क्या है खबर?
रॉयल रंबल का आयोजन काफी सफल रहा था और अब WWE अपने दूसरे बड़े PPV एलिमिनेशन चैंबर की तैयारियों में लग चुका है।
एलिमिनेशन चैंबर के लिए कुछ मुकाबले फाइनल हो चुके हैं तो वहीं कुछ के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले रॉ पर लड़े गए।
इस हफ्ते के रॉ एपिसोड पर काफी कुछ हुआ। कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग टीम बना ली तो वहीं स्टेफनी ने बैकी लिंच को निलंबित कर दिया।
देखें बड़ी घटनाओं के वीडियो।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन और मैकइंटायर से लिया बदला
पिछले रॉ एपिसोड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच चल रहे मुकाबले में बैरन कॉर्बिन ने खलल डाला था और फिर दोनों ने मिलकर स्ट्रोमैन को खूब पीटा था।
हालांकि, इस हफ्ते रॉ पर स्ट्रोमैन ने दोनों से अपना बदला ले लिया। कर्ट एंगल के साथ स्ट्रोमैन ने टीम बनाकर दोनों के खिलाफ मुकाबला लड़ा।
स्ट्रोमैन ने न सिर्फ एंगल को बचाया बल्कि दोनों को उसी अंदाज में पीटा जैसा कि पिछले सप्ताह उन्हें पीटा गया था।
बैकी लिंच
स्टेफनी ने किया निलंबित तो उन पर टूट पड़ीं बैकी लिंच
विमेंस रॉयल रंबल जीतने वाली बैकी लिंच को स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ पर आने का न्यौता दिया था। स्टेफनी का कहना था कि बैकी को डॉक्टर के पास जाना ही पड़ेगा।
यदि बैकी डॉक्टर द्वारा फिट घोषित नहीं की जाएंगी तो उन्हें रिंग में नहीं उतरने दिया जाएगा। इसके अलावा अपनी बात न मानने पर स्टेफनी ने उन्हें निलंबित भी कर दिया।
इसके बाद बैकी ने स्टेफनी पर हमला बोला दिया और उन्हें खूब मारा।
पेज
पेज ने दिया फैंस को सरप्राइज
स्मैकडाउन लाइव की पूर्व जनरल मैनेजर पेज़ ने इस हफ्ते के रॉ एपिसोड पर एंट्री लेकर रैसलिंग फैंस को चौंका दिया।
अल्बर्ट डेल रियो के साथ अफेयर के बाद से पेज़ को रिंग या फिर उसके आस-पास नहीं देखा गया है। कंपनी उनसे नाराज चल रही है और उनका वापसी करना संभव नहीं लग रहा है।
पेज़ ने अपने जीवन पर बनी फिल्म 'Fighting With My Family' के ट्रेलर के साथ रैसलिंग फैंस को एक और सरप्राइज दिया।
बेली और साशा बैंक्स
बेली ने अकेले दम पर जीता टैग टीम मुकाबला
एलिमिनेशन चैंबर में जाने के लिए बेली और साशा बैंक्स की टैग टीम को निक्की क्रॉस और एलिसिया फॉक्स की टीम को हराना था।
मैच शुरु होने के पहले ही निक्की और एलिसिया ने बेली और बैंक्स पर हमला बोल दिया जिसमें बैंक्स को गहरी चोट लग गई।
बेली ने अकेले ही मुकाबला लड़ा और निक्की व एलिसिया की टैग टीम का सामना किया। बेली ने मुकाबला जीतते हुए अपनी टीम को एलिमिनेशन चैंबर का टिकट दिला दिया।