Page Loader
#Alvida2018: जानिए 2018 में सबसे महंगी ट्रांसफर फीस में क्लब बदलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम

#Alvida2018: जानिए 2018 में सबसे महंगी ट्रांसफर फीस में क्लब बदलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम

लेखन Neeraj Pandey
Dec 31, 2018
05:49 pm

क्या है खबर?

2018 फुटबॉल जगत के लिए काफी कुछ लेकर आया। दुनिया ने 2018 में फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप देखा। हालांकि इस साल क्लब लेवल पर भी काफी हलचल देखने को मिली। कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्लब बदले। इस साल कई चौंकाने वाले ट्रांसफर भी देखने को मिले, जिनके लिए क्लब्स काफी समय से कोशिशों में लगे हुए थे। इस साल ट्रांसफर्स के लिए क्लबों ने खूब पैसे भी खर्च किए। जानिए 2018 के पांच सबसे महंगे ट्रांसफर।

£158 मिलियन

दुनिया के दूसरे सबसे महंगे फुटबॉलर बने एम्बाप्पे

20 वर्षीय फ्रांस सनसनी किलियन एम्बाप्पे के लिए 2018 काफी शानदार रहा है। एम्बाप्पे ने फ्रांस नेशनल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप जिताया। यूरोप के कई टॉप क्लब्स एम्बाप्पे के पीछे पड़े थे लेकिन पेरिस सेंट जर्मन ने उन्हें अपने साथ बनाए रखा। एक सीजन लोन पर खेलने के बाद 2018 में एम्बाप्पे को PSG ने £158 मिलियन की कीमत में अपना खिलाड़ी बना लिया।

£142 मिलियन

एनफील्ड से कैंप नोउ पहुंचे कुटीनियो

ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी फिलिपे कुटीनियो ने 2017 के समर ट्रांसफर में ही बार्सिलोना जाने का मन बनाया था लेकिन जा नहीं सके थे। हालांकि 2018 के विंटर ट्रांसफर मार्केट में बार्सिलोना ने उन्हें अपने साथ जोड़ ही लिया। 6 जनवरी, 2018 को बार्सिलोना और लिवरपूल दोनों ने इस ट्रांसफर के पूरा होने की घोषणा की थी। बार्सिलोना ने कुटीनियो के लिए £142 मिलियन की कीमत चुकाई थी। कुटीनियो बार्सिलोना के लिए 33 मुकाबलों में 12 गोल दाग चुके हैं।

£88.5 मिलियन

कैंप नोउ छोड़ गए रोनाल्डो

फुटबॉल जगत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड और स्पेन दोनों जगह अपनी क्षमता दिखाई है। रियल मैड्रिड में काफी लंबा समय बिताने और अनेकों रिकॉर्ड बनाने के बाद इस साल रोनाल्डो ने इटली जाने का मन बना लिया। समर ट्रांसफर में इटैलियन चैंपियन युवेंटस ने £88.5 मिलियन की कीमत चुकाकर रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा। रोनाल्डो अपने पहले सीजन में ही आग उगल रहे हैं। फिलहाल वह लीग के टॉप स्कोरर हैं।

£75 मिलियन

वान डाइक बने सबसे महंगे डिफेंडर

वर्जिल वान डाइक वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक हैं। साउथहैम्पटन से खेल रहे वान डाइक को जनवरी 2018 में लिवरपूल ने साइन किया था। लिवरपूल को एक अच्छे डिफेंडर की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने वान डाइक के लिए कोई भी कीमत चुकाने पर हामी भर दी। वान डाइक को £75 मिलियन में खरीदकर लिवरपूल ने उन्हें दुनिया का सबसे महंगा डिफेंडर बना दिया। हालांकि उनका प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है।

£71.6 मिलियन

दुनिया के सबसे महंगे गोलकीपर बने केपा

चेल्सी ने 9 अगस्त, 2018 को एथलेटिक बिल्बाओ से स्पैनिश गोलकीपर केपा अरिज़ाबलाग़ा को वर्ल्ड रिकॉर्ड £71.6 मिलियन की फीस में साइन किया था जो चेल्सी का क्लब रिकॉर्ड ट्रांसफर भी है। प्रीमियर लीग क्सब ने उनका रिलीज़ क्लॉज़ चुकाकर उन्हें विश्व का सबसे महंगा गोलकीपर बनाया था। 23 वर्षीय खिलाड़ी के लिए प्रीमियर लीग में पहला सीजन काफी अच्छा बीत रहा है और उन्होंने अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।