
WWE: स्मैकडाउन लाइव पर हुई ये बड़ी घटनाएं, देखें वीडियो
क्या है खबर?
WWE स्मैकडाउन लाइव पर इस हफ्ते माहौल काफी गर्म रहा। जहां एक तरफ सुपरस्टार्स एलिमिनेशन चैंबर PPV की तैयारियों में जुटे हैं।
वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन पर इस हफ्ते PPV से पहले ही काफी कुछ देखने को मिला। रिंग में छह सुपरस्टार आपस में लड़ रहे थे।
विमेंस डिवीजन में एलिमिनेशन चैंबर में जाने के लिए टैग टीम मैच हुए और फाइनली सभी छह टीमों का नाम फाइनल हो चुका है।
देखें बड़ी घटनाओं के वीडियो।
एलिमिनेशन चैंबर
एलिमिनेशन चैंबर से पहले ही हुआ बवाल
एलिमिनेशन चैंबर में अपनी WWE चैंपियनशिप बचाने के लिए डेनियल ब्रायन को जेफ हार्डी, रैंडी ओर्टन, मुस्तफा अली, समोआ ज़ो और एजे स्टाइल्स का मुकाबला करना है।
उससे पहले इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड पर ब्रायन और जेफ हार्डी का मुकाबला हुआ जिसे ब्रायन के दोस्त एरिक रोवन द्वारा दखलअंदाजी करने की वजह से रद्द कर दिया गया।
अचानक कई सुपरस्टार्स रिंग में आ गए और सबके बीच खूब धमाकेदार फाइट हुई।
बैकी लिंच
बैकी लिंच ने ट्रिपल एच को जड़ा थप्पड़
मंडे नाइट रॉ पर WWE से निलंबित किए जाने के बाद बैकी लिंच ने स्टेफनी मैकमैहन पर हमला बोल दिया था।
शार्लेट फ्लेयर उनके निलंबन की खुशी मना रही थीं कि इसी बीच लिंच ने रिंग में एंट्री ले ली। माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए ट्रिपल एच को रिंग में आना पड़ा।
ट्रिपल एच ने भी बैकी को डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी, लेकिन बैकी ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़कर माहौल गर्म कर दिया।
समोआ ज़ो
समोआ ज़ो ने किया ओर्टन और अली पर हमला
रैंडी ओर्टन और मुस्तफा अली के बीच मुकाबला चल रहा था। ओर्टन ने काफी साहस दिखा रहे मुस्तफा अली को मुकाबले में मात दी।
हालांकि, इसके तुरंत बाद ही समोआ ज़ो रिंग में पहुंच गए और उन्होंने ओर्टन को अपने 'समोअन लॉक' में फंसा लिया।
बुरी तरह फंसे ओर्टन को समोआ ज़ो ने तब जाकर छोड़ा जब वह लगभग बेहोश हो गए। इसके बाद उन्होंने मुस्तफा अली को भी जोरदार लात मारी।
एलिमिनेशन चैंबर
नेओमी ने मैंडी रोज़ पर निकाला गुस्सा
स्मैकडाउन लाइव पर कार्मेला और नेओमी की जोड़ी का सामना मैंडी रोज़ और सोन्या डेविले से हुआ। इस मुकाबले को जीतकर मैंडी रोज़ और सोन्या एलिमिनेशन चैंबर टिकट हासिल करना चाहती थीं।
नेओमी और मैंडी रोज़ में पुरानी दुश्मनी चल रही है जिसका नजारा मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। नेओमी ने मैंडी रोज़ को बहुत मारा।
हालांकि, मैंडी रोज़ ने एक ही बार में नेओमी पर ऐसा वार किया कि उन्हें मुकाबले में जीत मिल गई।