ISL 2018-19: इस सीजन के टॉप-5 भारतीय गोलकीपर्स पर एक नजर
किसी भी टीम के लिए गोलकीपर काफी अहम खिलाड़ी होता है। टीम के अटैक की शुरुआत गोलकीपर के पास से ही होती है। यदि आपके पास बढ़िया गोलकीपर है तो वह अपने दम पर आपको कई बार मुसीबतों से निकाल सकता है। भारत में अच्छे गोलकीपर्स की खेप लगातार बढ़ रही है जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। एक नजर डालते हैं वर्तमान समय में ISL के टॉप-5 भारतीय गोलकीपर्स की लिस्ट पर।
इस सीजन सबसे ज़्यादा सेव करने वाले गोलकीपर
मुंबई सिटी FC के लिए खेलने वाले अमरिंदर सिंह लगातार खुद को भारत का बेस्ट गोलकीपर साबित करने में लगे हुए हैं। पिछले सीजन उन्होंने ISL में सबसे ज़्यादा 55 सेव किए थे और इस सीजन में भी उनका फॉर्म बेहतरीन रहा है। इस सीजन अब तक 13 मुकाबले खेल चुके अमरिंदर ने सबसे ज़्यादा 43 सेव किए हैं। इसके अलावा अमरिंदर ने सबसे ज़्यादा छह क्लीनशीट भी हासिल किए हैं।
बेंगलुरु FC के 'स्पाइडरमैन'
पिछले सीजन ISL में डेब्यू करने वाली बेंगलुरु FC के साथ ही गुरप्रीत सिंह संधू ने भी अपना ISL डेब्यू किया था। गुरप्रीत ने अपने पहले ही सीजन में 48 सेव किए थे लेकिन ISL का फाइनल गंवाया था। इस सीजन भी गुरप्रीत की फॉर्म गजब की रही है। इस सीजन 14 मुकाबले खेल चुके गुरप्रीत ने कुल 42 सेव किए हैं और उनके नाम चार क्लीनशीट भी दर्ज हैं।
गोवा के 19 वर्षीय गोलकीपर ने किया है प्रभावित
मणिपुर के रहने वाले मोहम्मद नवाज ने 2018 में FC गोवा ज्वाइन किया था और क्लब की डेवलेपमेंटल साइड का हिस्सा थे। हालांकि, इस सीजन उन्हें फर्स्ट टीम डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है। 13 मुकाबलों में 35 सेव कर चुके 19 वर्षीय नवाज ने दिखा दिया है कि आने वाले समय में वह भारत का बेस्ट गोलकीपर बनने की क्षमता रखते हैं।
अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं कमलजीत
2017-18 सीजन के ड्रॉफ्ट में FC पुणे सिटी द्वारा खरीदे गए कमलजीत के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था और उन्हें केवल तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला था। हालांकि, यह सीजन उनके कमलजीत के लिए शानदार जा रहा है और अब तक नौ मुकाबलों में उन्होंने 33 सेव किए हैं। कमलजीत ने इस बार मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
दिग्गज गोलकीपर ने दिखाई है अपनी क्लास
टाटा फुटबॉल अकादमी से फुटबॉलिंग करियर की शुरुआत करने वाले अरिंदम ने मोहन बागान और चर्चिल ब्रदर्स के साथ आई-लीग खेला था। ISL के पहले सीजन से ही वह लीग का हिस्सा हैं और कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन ATK के लिए खेल रहे अरिंदम ने अपनी क्लास दिखाई है। 29 वर्षीय गोलकीपर ने 14 मुकाबलों में 29 सेव किए हैं और चार क्लीनशीट भी हासिल किए हैं।