
फुटबॉल: इस समर विंडो की अब तक हो चुकी टॉप-5 ट्रांसफर डील्स पर एक नजर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी ने फुटबॉल पर ब्रेक लगा दी थी, लेकिन पिछले महीने फुटबॉल की वापसी हो गई थी।
खिलाड़ियों को ट्रांसफर की छूट मिल चुकी है और इसी का फायदा उठाते हुए क्लब अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए ट्रांसफर करने लगे हैं।
फिलहाल के लिए किसी ऑफिशियल डेडलाइन डे की घोषणा नहीं की गई है।
एक नजर डालते हैं इस समर की अब तक की टॉप-5 ट्रांसफर डील्स पर।
#1
पांच अरब से ज़्यादा की डील में बायर्न ज्वाइन करेंगे साने
बुंदशलीगा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने मैनचेस्टर सिटी के साथ लेरॉय साने के लिए 54.8 मिलियन पौंड (लगभग पांच अरब 17 करोड़ रूपये) की फीस पर सहमति जताई है।
जर्मनी के खिलाड़ी साने क्लब के साथ पांच साल की डील साइन करने वाले हैं और उनकी सैलरी डबल हो जाएगी।
बायर्न में साने को सालाना 20 मिलियन पौंड (लगभग एक अरब 88 करोड़ रूपये) की सैलरी मिलेगी।
#2
पांच साल की डील पर चेल्सी आएंगे वेर्नर
प्रीमियर लीग की दिग्गज क्लब चेल्सी ने आरबी लाइपजिग के फारवर्ड टिमो वेर्नर को पांच साल की डील पर साइन करने के लिए सहमति बना ली है।
24 वर्षीय स्ट्राइकर ने ब्लूज के साथ व्यक्तिगत सहमति बना ली है और मेडिकल टेस्ट पास करके वह जुलाई में नए क्लब के साथ जुड़ जाएंगे।
वेर्नर ने क्लब के लिए 28 लीग गोल दागे और उन्हें अगले सीजन चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई कराया है।
#3
युवेंट्स छोड़कर बार्सिलोना आएंगे यानिच
युवेंटस के मिडफील्डर मिरालेम यानिच 59.4 मिलियन पौंड (लगभग पांच अरब 60 करोड़) की कीमत में एफसी बार्सिलोना ज्वाइन करेंगे।
30 वर्षीय यानिच बार्सिलोना के साथ चार सीजन का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे और वह क्लब के साथ 2023-24 सीजन तक रहेंगे। उनका बॉय आउट क्लॉज 400 मिलियन यूरो रखा गया है।
2019-20 के बचे हुए सीजन में वह युवेंट्स के लिए खेलेंगे और नए सीजन में बार्सिलोना के साथ होंगे।
#4
स्वैप डील में बार्सिलोना से युवेंटस जाएंगे ऑर्थर
ऑर्थर को यानिच की स्वैप डील का हिस्सा रखा गया है और वह 75 मिलियन पौंड (लगभग सात अरब सात करोड़ रूपये) की कीमत में युवेंटस ज्वाइन करेंगे।
युवेंट्स ने ऑर्थर को उनके वर्तमान बार्सिलोना पैकेज से बेहतरीन पैकेज देने का ऑफर किया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि युवेंटस ने ऑर्थर को 4.5 मिलियन पौंड सालाना (42 करोड़ 45 लाख रूपये) देने का ऑफर दिया है।
#5
फ्री ट्रांसफर पर डॉर्टमंड आए मुनीर
बोरुशिया डॉर्टमंड ने पेरिस सेंट जर्मन के राइट-बैक थॉमस मुनीर को फ्री ट्रांसफर पर साइन किया है।
बेल्जियन खिलाड़ी ने चार साल की डील पर क्लब ज्वाइन किया है।
28 वर्षीय खिलाड़ी ने PSG के लिए चार सीजन में 128 अपिएरेंस किए हैं और 13 गोल दागे हैं।
इससे पहले उन्होंने क्लब ब्रुग्गे के लिए भी 198 मैच खेले हैं। डॉर्टमंड मुनीर को चैंपियन्स लीग का यह सीजन PSG के लिए खेलने की अनुमति दे सकता है।