Page Loader
मुकाबला जीतने के लिए लगा देते हैं जी-जान, क्लब फुटबॉल की टॉप-5 राइवलरी

मुकाबला जीतने के लिए लगा देते हैं जी-जान, क्लब फुटबॉल की टॉप-5 राइवलरी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 02, 2019
09:50 pm

क्या है खबर?

फुटबॉल की बात करें तो इंटरनेशनल से ज़्यादा क्लब फुटबॉल की बात होती है। क्लब फुटबॉल साल के लगभग 10 महीनों तक खेली जाती है और यही कारण है कि लोग इससे ज़्यादा जुड़े रहते हैं। जब क्लब फुटबॉल की बात आती है तो कई क्लबों ने महान खिलाड़ी पैदा किए है और कई क्लबों के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है। एक नजर दुनिया की टॉप-5 क्लब राइवलरी पर।

#1

विभिन्न सभ्यताओं के फैंस के बीच की राइवलरी

भले ही यह राइवलरी ज़्यादा मशहूर नहीं है, लेकिन इसका इतिहास काफी पुराना है। ग्लास्गो के क्लब्स रेंजर्स और सेल्टिक के बीच सालों से राइवलरी चलती आ रही है और इसे विरोधी रेंजर्स और कैथोलिक सेल्टिक की राइवलरी मानी जाती है। इस राइवलरी की व्याख्या विभिन्न सभ्याताओं को मानने वाले फैंस के रूप में की जाती है। गौरतलब है कि ये दोनों क्लब स्काटलैंड के सबसे सफल क्लब हैं।

#2

अर्जेंटीना में होने वाली सबसे तगड़ी राइवलरी

यदि यूरोप के बाहर की सबसे बड़ी क्लब राइवलरी की बात करें तो अर्जेंटीना के रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक अर्जेंटीना में रहने वाले 70 प्रतिशत से ज़्यादा लोग इन दो क्लबों में से एक को फॉलो करते हैं। राइवलरी की बात करें तो बोका की स्थापना अर्जेंटीना का कर्मचारी वर्ग द्वारा की गई थी तो वहीं रिवर प्लेट की स्थापना अमीर लोगों द्वारा हुई थी।

#3

इटली में होने वाली मिलान डर्बी

इटली में 1899 में मिलान क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब की स्थापना हुई थी। 1908 में मतभेदों के कारण क्लब के टुकड़े हुए और इंटर मिलान तथा एसी मिलान नाम के दो फुटबॉल क्लब अस्तित्व में आए। लगभग 120 सालों से दोनों क्लबों के बीच मिलान डर्बी खेली जा रही है और इस मैच के दौरान पूरी इटली थम सी जाती है। दोनों ही क्लबों ने यूरोपियन फुटबॉल में खूब नाम कमाया है।

#4

प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी डर्बी

मैनचेस्टर यूनाइटेड भले ही आज प्रीमियर लीग की सबसे सफल क्लब है, लेकिन उनसे पहले लिवरपूल इंग्लैंड में सबसे सफल क्लब थी। इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को नॉर्थ-वेस्ट डर्बी के रूप में जाना जाता है। सर अलेक्स फर्ग्यूसन ने 27 साल तक यूनाइटेड को मैनेज करके पूरे आंकड़े बदल दिए और उन्होंने लिवरपूल को पछाड़कर यूनाइटेड को इंग्लैंड का नया चैंपियन बना दिया। दोनों क्लब की राइवलरी काफी तगड़ी है।

#5

स्पेन का एल-क्लासिको

स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को एल-क्लासिको के रूप में जाना जाता है। पिछले एक दशक में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एल-क्लासिको को काफी मशहूर बनाने का काम किया है। इस क्लासिको का इतिहास काफी पुराना है और इसमें सालों से दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हिस्सा लेते आ रहे हैं। दोनों क्लबों के राजनैतिक विचारों के कारण भी इसका महत्व काफी बढ़ जाता है।