ISL 2018-19: इस सीजन के टॉप-5 भारतीय अटैकिंग मिडफील्डर्स पर एक नजर
क्या है खबर?
ISL का पांचवा सीजन अपने फाइनल स्टेज में पहुंच रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है।
खास बात यह है कि कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन लोगों का दिल जीता है।
इस सीजन कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अटैकिंग लाइन में शानदार प्रदर्शन किया है।
जानिए इस सीजन के टॉप-5 भारतीय अटैकिंग मिडफील्डर्स के नाम।
उदांता सिंह
भारतीय फुटबॉल का 'फ्लैश'
बेंगलुरु FC के लिए खेलने वाले उदांता सिंह की स्पीड की वजह से उन्हें 'फ्लैश' निकनेम दिया गया है। उदांता राइट विंग पर खेलते हैं।
उदांता के पास स्पीड और स्किल दोनों है। इसके अलावा उनकी फिनिशिंग भी कमाल की है। वह राइट फ्लैंक से परफेक्ट क्रॉस देना जानते हैं।
इस सीजन बेंगलुरु के लिए खेले 14 मुकाबलों में उदांता ने चार गोल और दो असिस्ट किए हैं। उनकी पासिंग और क्रॉसिंग भी शानदार रही है।
सेमिनलेन डूंगेल
केरला के खेवनहार बने हैं डूंगेल
पिछले सीजन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए गजब का प्रदर्शन करने वाले सेमिनलेन डूंगेल को इस सीजन केरला ब्लास्टर्स ने अपने साथ जोड़ा।
डूंगेल ने अपनी साइनिंग को काफी हद तक सही साबित किया है। डूंगेल पूरी तरह से अटैकिंग माइंड वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम के डिफेंस में भी सहयोग देने की क्षमता रखते हैं।
केरला के लिए इस सीजन 15 मुकाबले खेलने वाले डूंगेल ने दो गोल और चार असिस्ट किए हैं।
लालिन्जुआला छांग्टे
लगातार इंप्रेस कर रहे हैं छांग्टे
लालिन्जुआला छांग्टे पिछले 2-3 सालों से लगातार अपने खेल से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं। छोटे कद के छांग्टे भारतीय फुटबॉल का अगला बड़ा नाम बनने की काबिलियत रखते हैं।
लेफ्ट फुटेड खिलाड़ी के पास स्पीड, स्किल, फिनिशिंग और गेम को समझने की काबिलियत है। काउंटर अटैक में छांग्टे दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ी हैं।
इस सीजन छांग्टे ने दिल्ली डायनामोज के लिए खेले 15 मुकाबलों में चार गोल और एक असिस्ट किया है।
ब्रैंडन फर्नांडिस
FC गोवा के लिए लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं ब्रैंडन
ब्रैैंडन ने 2015 में ही ISL डेब्यू किया था, लेकिन चोट की वजह से केवल दो ही मुकाबले खेल सके थे। 2015 के बाद सीधा 2017-18 सीजन में उन्हें ISL खेलने का मौका मिला।
FC गोवा के लिए पिछले सीजन चार असिस्ट करने वाले ब्रैंडन ने इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन किया है।
इस सीजन ब्रैंडन गोवा के लिए 11 मुकाबलों में दो गोल और दो असिस्ट कर चुके हैं।
थोई सिंह
चेन्नईन के लिए बढ़िया रहा है थोई का प्रदर्शन
ISL के पहले सीजन से ही चेन्नईन के साथ बने रहने वाले थोई सिंह के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था।
पिछले सीजन वह कोई भी गोल या असिस्ट नहीं कर सके थे, लेकिन उनकी टीम के चैंपियन बनने की वजह से उनके प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठे थे।
हालांकि, इस सीजन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद थोई ने 12 मैचों में चार गोल और एक असिस्ट किया है।